WWE न्यूज़: WrestleMania में होने वाले ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के मैच का रिजल्ट हुई लीक?

Enter caption

WWE में काम करने वाले हर एक रैसलर का यही सपना होता है कि वह WWE के सबसे बड़े माने जाने वाले पे-पर-व्‍यू रैसलमेनिया के दौरान मुकाबला लड़ सके। लेकिन वास्तविकता यह है कि रैसलमेनिया के दौरान मुकाबला लड़ने का मौका हर किसी रैसलर को नहीं मिलता। कंपनी में काम करने वाले कुछ टॉप रैसलर ही इस इवेंट का हिस्सा बन पाते हैं। साथ ही WWE पसंद करने वाले लोग भी रैसलमेनिया को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं।

रैसलमेनिया 35 को होने में अभी कुछ दिन शेष है। किंतु हर कोई यह अनुमान लगा रहा है कि बैकी लिंच, सैथ रॉलिंस, कोफी किंग्सटन सभी इस दौरान चैंपियनशिप जीतने में सफल रहेंगे। रैसलमेनिया के इतने दिन पहले से अनुमान लगाना ठीक नहीं है। हाल ही में हुई एक रैसलिंग पोडकास्‍ट 'ओह! यू डिड नॉट नो' में ब्रेड शेपर्ड ने बताया कि रैसलमेनिया 35 के दौरान चैंपियनशिप के लिए पसंदीदा माना जाने वाला हर कोई रैसलर, रैसलमेनिया से अपने कंधों पर चैंपियनशिप बेल्ट को लेकर बाहर नहीं जाएगा।

इसी के साथ उन्होंने कहा कि ''वे लोग जो यह सोच रहे हैं कि,ये तीनों रैसलर (सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच और कोफी किंग्सटन) रैसलमेनिया के बाद चैंपियन बन कर निकलेंगे, मुझे डर है, मेरे पास उनके लिए एक बुरी खबर है। इन तीनों ही रैसलर में सभी के चैंपियनशिप जीतने की संभावनाएं बहुत कम है।'' ब्रेड शेपर्ड के साथी जान फिशर ने बताया कि रैसलमेनिया में इन तीनों रैसलर में से दो रैसलर अपनी चैंपियनशिप जीतने में सफल रहेंगे, जबकि 7 अप्रैल को होने वाली रैसलमेनिया में एक रैसलर को निराशा मिलेगी।

रैसलमेनिया 35 के दौरान सैथ रॉलिंस का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से होने वाला है। दूसरी तरफ बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के सामने एक ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगी।

इसके अलावा कोफी किंग्सटन को रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन के खिलाफ मुकाबला मिल सकता है, यदि अगले सप्ताह के स्मैकडाउन लाइव एपिसोड में होने वाले गाउंटलेट मैच में वे जीत हासिल कर लेते हैं। तीनों ही रैसलर यदि रैसलमेनिया में चैंपियनशिप जीत लेते हैं तो यह उनके सभी चाहने वालों के लिए किसी बड़े सपने से कम नहीं होगा

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links