WWE चैंपियन बिग ई का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा ये सबसे बड़ा सवाल फैंस के बीच चल रहा था। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में बिग ई (Big E) को नया प्रतिद्वंदी मिल गया है। काफी मुश्किलों का सामना कर एक बड़ा मैच जीतकर शील्ड के पूर्व सदस्य सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने ये मौका प्राफ्त कर लिया है। सैथ रॉलिंस अब बिग ई को WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे। WWE@WWEROLLINS WINS!@WWERollins wins the #LadderMatch and earns an opportunity to challenge #WWEChampion @WWEBigE.#WWERaw8:28 AM · Oct 26, 20211676346ROLLINS WINS!@WWERollins wins the #LadderMatch and earns an opportunity to challenge #WWEChampion @WWEBigE.#WWERaw https://t.co/KcfRtNcQlWWWE Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने हासिल की बड़ी जीतदरअसल Raw की शुरूआत इस हफ्ते WWE चैंपियन बिग ई ने की। फैंस ने खास अंदाज में बिग ई का स्वागत किया। बिग ई अपने प्रोमो में ज्यादा कुछ कह नहीं पाए और सैथ रॉलिंस ने एंट्री कर ली थी। सैथ रॉलिंस ने टाइटल मैच की डिमांड बिग ई के खिलाफ कर दी। इसके बाद रे मिस्टीरियो ने भी एंट्री की। ये तीनों सुपरस्टार्स रिंग में मौजूद थे। इसके बाद दो दिग्गज फिन बैलर और केविन ओवेंस ने भी रिंग की तरफ अपने कदम बढ़ा लिए थे। सोन्या डेविल ने इसके बाद आकर फैटल 4वे लैडर मैच का ऐलान मेन इवेंट के लिए कर दिया। शर्त के अनुसार जो भी इस मैच को जीतेगा उसे बिग ई के खिलाफ WWE चैंपियनशिप का मौका मिल जाएगा।WWE@WWEBREAKING: TONIGHT on the season premiere of #WWERaw, there will be a #LadderMatch to determine who will earn a #WWEChampionship opportunity against @WWEBigE!@WWERollins vs. @reymysterio vs. @FightOwensFight vs. @FinnBalor5:47 AM · Oct 26, 20213725518BREAKING: TONIGHT on the season premiere of #WWERaw, there will be a #LadderMatch to determine who will earn a #WWEChampionship opportunity against @WWEBigE!@WWERollins vs. @reymysterio vs. @FightOwensFight vs. @FinnBalor https://t.co/dj6sldoCUSRaw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, रे मिस्टीरियो और केविन ओवेंस के बीच जबरदस्त लैडर मैच देखने को मिला। चारों पूर्व चैंपियंस ने फैंस को अच्छा मैच दिया। मैच का अंत भी काफी रोचक रहा। केविन ओवेंस लैडर के ऊपर चढ़ गए थे लेकिन रॉलिंस ने उन्हें रोक लिया। रॉलिंस ने इसके बाद केविन ओवेंस को रिंग के बाहर लैडर में फेंक दिया और फिन बैलर को कर्ब स्टॉम्प लगा दिया। रॉलिंस को इसके बाद बड़ा मौका मिल गया था। रॉलिंस ने लैडर पर चढ़कर कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया। रॉलिंस का मुकाबला अब बिग ई के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। इस बड़ी जीत के बाद रॉलिंस काफी खुश नजर आए। एक बार फिर लंबे समय बाद टाइटल पिक्चर में रॉलिंस आ गए है। रेड ब्रांड में ड्राफ्ट होने के बाद WWE ने शुरूआत से ही उन्हें पुश देना शुरू कर दिया है।WWE@WWE.@WWERollins has a date with destiny ... a future #WWEChampionship Match against @WWEBigE!#WWERaw8:30 AM · Oct 26, 2021736163.@WWERollins has a date with destiny ... a future #WWEChampionship Match against @WWEBigE!#WWERaw https://t.co/VMR2LuORae.