WWE दिग्गज John Cena की नई मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग पर कई बड़े स्टार्स आए नज़र, सोशल मीडिया पर इवेंट से जुड़ी तस्वीरें हुई वायरल 

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना

John Cena: कई टॉप WWE सुपरस्टार्स हाल ही में जॉन सीना (John Cena) की नई मूवी Freelance की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे। सीना मौजूदा समय में बहुत बड़े हॉलीवुड स्टार बन चुके हैं। इसके बावजूद वो इस वक्त WWE में परफॉर्म कर रहे हैं। WWE दिग्गज की मूवी Freelance 27 अक्टूबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

हाल ही में ऑर्लेंडो, फ्लोरिडा में इस मूवी की स्पेशल 'squared circle screening' रखी गई। इस स्क्रीनिंग के दौरान एलेक्सा ब्लिस, एलए नाइट, एमा, नोएल फोले, केसी ली, नाया जैक्स, शॉन स्पीयर्स, मोजो राउली, टॉप डोला, स्टेफ डे लैंडर जैसे बड़े नाम मौजूद थे। अब इस इवेंट से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।

WWE दिग्गज John Cena ने एक्टर और रेसलर के रूप में एक साथ काम करने को लेकर दिया बड़ा बयान

youtube-cover

जॉन सीना ने काफी समय से फुल टाइम रेसलिंग करना बंद कर रखा है। उन्हें WWE इतिहास के महानतम रेसलर्स में से एक माना जाता है और वो हॉलीवुड स्टार के रूप में भी काफी बेहतरीन काम कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में साफ कर दिया कि वो एक साथ रेसलर और एक्टर के रूप में काम नहीं कर सकते हैं।

जॉन सीना ने कहा-

"मैंने साफ कर दिया है। मैं साफ कर दिया है कि आप दोनों चीज़ें एक साथ नहीं कर सकते हैं, इंश्योरेंस की वजह से और अगर मैं दोनों करना चाहता हूं तो यह मतलबी होगा क्योंकि अगर मुझे कुछ होता है तो मेरी वजह से कई लोगों को काम से हाथ धोना पड़ेगा। मैं जल्द-से-जल्द काम करना शुरू करना चाहता हूं। मैं चीज़ों को कंट्रोल नहीं कर सकता हूं, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वो लोग इस चीज़ का हल निकाल लेंगे। इस दौरान मैंने अपने परिवार की मदद करने के लिए वापसी की है।"

बता दें, जॉन सीना ने WWE में अपना डेब्यू साल 2002 में किया था। उन्होंने डेब्यू के बाद कर्ट एंगल के ओपन चैलेंज को स्वीकार किया था। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था और एंगल यह मैच जीत गए थे। सीना ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और वो अपने करियर के दौरान 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन बने। जॉन सीना मौजूदा समय में SmackDown का हिस्सा हैं और उनका Crown Jewel में मैच देखने को मिल सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now