हमने आपको हाल ही में इस बात की जानकारी दी थी कि पूर्व
WWE क्रूजरवेट चैंपियन नेविल ने WWE से खुद को रिलीज़ करने की मांग की है और
कंपनी छोड़कर जाना चाहते हैं। ऐसी खबरें अब सामने आ रही हैं कि कंपनी के कई और मौजूदा सुपरस्टार
WWE को छोड़ने का मन बना रहे हैं।
Voices of Wrestling पोडकास्ट के जो लैंजा ने हालिया पोडकास्ट में इस बात को लेकर जानकारी दी है। उनके मुताबिक कई सारे सुपरस्टार कंपनी छोड़ने का तरीका खोज़ रहे हैं और वो लोग इस काम में पूर्व WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स की मदद ले रहे हैं।
नेविल को 9 अक्टूबर को हुई रॉ का हिस्सा बनना था, लेकिन वो शो में नजर नहीं आए। कई सारी रिपोर्ट्स भी सामने आई है कि उन्होंने WWE से खुद को रिलीज़ करने की मांग भी की है।
हालांकि नेविल ने इतना बड़ा कदम किस वजह से उठाया है, इस बात को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। अफवाहों के मुताबिक, खुद को मिल रहे पुश को लेकर वो नाराज थे और वो एंजो और कलिस्टो के बीच इस हफ्ते रॉ में हुए लम्बरजैक मैच में जॉबर की भूमिका नहीं निभाने चाहते थे। इस मैच में कलिस्टो ने एंजो अमोरे को हराया और नए WWE क्रूजरवेट चैंपियन बने।
नेविल के पूर्व प्रतिद्वंदी ऑस्टिन एरीज़ के तरह ही उन्होंने भी रिलीज की मांग कर दी है। नेविल को रैसलमेनिया 33 की DVD का हिस्सा नहीं बनाया गया, जिसकी वजह से नेविल को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। इस बात से भी नेविल काफी खफा हैं।
पिछले साल WWE से जाने वाले कोडी रोड्स बेहद अच्छा काम कर रहे हैं। इस बारे में लैंजा ने अपने पोडकास्ट में बताया, "कोडी रोड्स का फिलहाल WWE में वापिस लौटने का कोई सीन नहीं है। WWE के कई मौजूदा सुपरस्टार्स उनके पास जाकर खुद को कंपनी से रिलीज करने की सलाह ले रहे हैं। मैं आपको उन रैसलरों के नाम नहीं बता सकता।"
अगर इस रिपोर्ट में सच्चाई है तो ये बात WWE के लिए चिंता का विषय साबित हो सकती है और उन्हें जल्द ही इस बारे में कुछ करना होगा।
Published 14 Oct 2017, 10:02 IST