WWE ने रैसलमेनिया की टिकट खरीदने वालों को एक ईमेल भेजा है। ई-मेल के जरिए कंपनी ने फैंस को बताया है कि वो शो के दौरान कौन-कौन सी चीजें लेकर नहीं आ सकते। ई-मेल में पहले की तरह ही कुछ चीज़ों का जिक्र था, लेकिन यहां बैन की गई 4 चीजें नई थी। रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान बैन की गई चीजों में बीच बॉल्स, गुब्बारे, iPad और टैबलेट्स शामिल हैं। ये पहला मौका है, जब किसी WWE इवेंट्स से आईपैड और टैबलेट्स को बैन किया गया है। बीच बॉल्स को बैन किया जाना WWE सुपरस्टार्स के लिए बड़ी राहत की खबर होगी। एरीना में बीच बॉल ले जाने वाले फैंस मैचों के दौरान ही बॉल को हवा में उड़ाकर खेलने लग जाते हैं। इसकी वजह से रैसलरों का ध्यान भटकता है। पिछले साल हुए समरस्लैम पीपीवी के दौरान कई फैंस ने मैचों के बीच में ही बीच बॉल्स उड़ा दी थी। इस मामले को लेकर सिजेरो ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। सिजेरो मैच के बीच में ही दर्शकों की तरफ भागे और बीच बॉल को पकड़कर उसे फाड़ दिया था। हमने आपको कुछ समय पहले बताया था कि लूसियाना मुक्केबाजी और कुश्ती आयोग ने पुष्टि की है कि न्यू ओरलिंस में रेसलमेनिया 34 वीकेंड में किसी भी मैच के दौरान खून-खराबे या पाइल ड्राइवर देने की अनुमति नहीं होगी। WWE द्वारा हर साल एक ही तरह का ई-मेल भेजा जाता है, जिसमें बताया होता है कि फैंस एरीना में किस तरह की चीजें ला सकते हैं और क्या नहीं लेकर आ सकते। पहले से बैन चीजों में बोतल, खाना, हथियार जैसी चीजें शामिल होती हैं। हम सभी जानते हैं कि लोग अलग-अलग तरह के होते हैं। कुछ फैंस सुपरस्टार्स का मोमेंटम खराब करने की कोशिश कर देते थे, जिन्हें वो पसंद नहीं करते। ऐसे में WWE द्वारा उठाए गए कदम को सही माना जा सकता है, हालांकि IPad और टैबलेट बैन किए जाने के संदर्भ में ये सही नहीं लगता।