केविन ओवेंस डब्लू डब्लू ई (WWE) पर शेन मैकमेहन को ज्यादा समय तक दिखाने से गुस्सा है। शेन मैकमैहन को टीवी पर ज्यादा टाइम दिखाने से बैकस्टेज काबिल रेसलर को मौका नहीं मिल पाता है और इस बात का विरोध केविन ने कई बार शेन मैकमैहन के सामने किया है।केविन ओवेंस ने दो हफ्ते पहले के स्मैकडाउन लाइव में पाइप-बॉम्ब प्रोमो कट किया था और यह प्रोमो फैंस को बहुत पसंद आया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि कोई भी WWE फैन शेन को पसंद नहीं करता है और वह खुद को द बेस्ट इन द वर्ल्ड कहना बंद करें। इसके बाद उन्होंने कई ट्वीट के जरिये भी शेन का मजाक बनाया।यह भी पढ़े: 5 ड्रीम मैच जो आने वाले समय में WWE में देखने को मिल सकते हैंकेविन ओवेंस ने गुस्से में आकर पिछले हफ्ते शेन को स्टनर दे दिया था। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो में शेन मैकमैहन को आने वाले पीपीवी समरस्लैम में मैच के लिए चैलेंज कर दिया और कहा कि अगर वह हार गए तो वह WWE छोड़ देंगे।https://t.co/0TUt5BWhr3— Kevin (@FightOwensFight) July 23, 2019इस हफ्ते के स्मैकडाउन में शेन मैकमैहन ने केविन को कहा कि यह पहली बार नहीं जब वो WWE छोड़ने की बात कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने पहले भी सैथ रॉलिंस के साथ मैच में हारने के बाद WWE छोड़ा था। इसके लिए उन्होंने बड़ी स्क्रीन पर एक वीडियो चलाया जिसमें केविन "आई क्विट" कहते दिख रहे हैं और साथ ही उन्होंने समरस्लैम में होने वाले मैच के चैलेंज को स्वीकार कर लिया। इसके बाद शेन ने कहा अगर केविन मैच हार गए तो WWE को छोड़ना पड़ेगा।As it pertains to @FightOwensFight's #SummerSlam challenge, The #BestInTheWorld @shanemcmahon ACCEPTS! #SDLive pic.twitter.com/VxBoE8bd15— WWE (@WWE) July 24, 2019शेन के लिए यह अच्छा सौदा है क्योंकि केविन मैच हार गए तो वह WWE छोड़ देंगे। इस वजह से इस मैच में आने वाले समय में शेन कुछ और भी कंडीशन जोड़ सकते हैं ताकि वह यह मैच जीत जाए। लेकिन केविन यह मैच जीत गए तो शायद खुद को द बेस्ट इन द वर्ल्ड कहने वाले शेन को टीवी से दूर भेज दे। क्योंकि रेसलमेनिया 35 से शेन टीवी पर बहुत ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। यह फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं