WWE में हैल इन ए सैल मैच को काफी बड़ा माना जाता है। अंडरटेकर को इन मुकाबलों का किंग माना जाता है। टेकर ने WWE में रहते हुए काफी सारे हैल इन ए सैल मैच लड़ा है। अंडरटेकर ने सबसे पहले 1997 में शॉन माइकल्स के खिलाफ बैड ब्लड में ये मैच लड़ा था। रेसलमेनिया 32 में शेन मैकमैहन के खिलाफ डैडमेन ने आखिरी बार हैल इन ए सैल मैच लड़ था।शेन मैकमैहन ने फिर किया अंडरटेकर को चैलेंजअंडरटेकर की लास्ट राइड डॉक्यूमेंट्री काफी चर्चा में हैं और अब शेन मैकमैहन ने उन्हें एक बार फिर से हैल इन सैल मैच के लिए ललकारा है। शेन ने कहा कि वो रेसलमेनिया में टेकर के खिलाफ लड़ सकते हैं।मुझे पता है कि मैं उनके साथ एक मैच लड़ सकत हूं। तो मैं उन्हें चैलेंज करता हूं। मैं उनको हैल इन ए सैल 2 के रीमैच के लिए चुनौती देता हूं।Shane McMahon has challenged The Undertaker to a Hell In A Cell rematch. pic.twitter.com/6jHSu9bXap— HeelByNature.com (@HeelByNatureYT) June 15, 2020शेन मैकमैहन ने साफ कर दिया है कि उन्हें अंडरटेकर के खिलाफ मैच चाहिए लेकिन हैल इन ए सैल। हालांकि ये अभी उनकी मांग है टेकर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। जानकारी के लिए बता दें कि रेसलमेनिया 32 में शेन मैकमैहन और अंडरटेकर का हैल इन ए सैल मैच हुआ था। जिसमें टेकर की जीत हुई थी। शेन मैकमैहन केज के ऊपर से कूद रहे थे लेकिन अंडरटेकर हट गए थे।ये भी पढ़ें-WWE Raw के दौरान बॉबी लैश्ले ने मांगा तलाक, फूट-फूट कर रोने लगी लाना ये वो दौर था जब शेन मैकमैहन ने WWE में वापसी की थी और विंस मैकमैहन ने टेकर के सामने उनको रख दिया था। शेन मैकमैहन अभी बाहर हैं क्योंकि शर्त के चलते वो केविन ओवेंस से हार गए थे। जबकि अंडरटेकर ने रेसलमेलिया 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ बोनयार्ड लड़ा था और रेसलमेनिया में 25वीं जीत दर्ज की थी। खैर, अब देखना होगा कि क्या फैंस को शेन मैकमैहन और द अंडरटेकर का मैच देखने को मिलता है या नहीं।