शेन मैकमैहन ने हाल ही में 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना की फिल्म "प्लेइंग विद फायर" को प्रमोट किया और फैंस को ये पिक्चर जरुर देखने की सलाह दी। इसके इलावा उन्होंने खुद को बेरोजगार भी बताया है। इसी के जवाब में जॉन सीना ने उनकी वापसी को लेकर बड़ा इशारा किया। इशारों-इशारों में सीना ने "छुट्टियां" बताया।शेन मैकमैहन को कुछ वक्त से टीवी से दूर हैं। शेन मैकमैहन विलन बनने के बाद अपने दोस्त द मिज पर अटैक किया और रेसलमेनिया 35 में स्टील केज मैच लड़ा जिसको उन्होंने जीता भी। इसके बाद शेन मैकमैहन की कहानी रोमन रेंस के खिलाफ चली। शेन ने सुपर शो डाउन में रेंस के खिलाफ मैच तो लड़ा लेकिन ड्रू मैकइंटायर के दखल के कारण जीत शेन की हुई। ये भी पढ़ें: 4 बड़े कारण क्यों WWE Survivor Series 2019 में ब्रॉक लैसनर की हार नहीं होनी चाहिएइन सब के बाद शेन मैकमैहन के लिए बेस्ट कहानी केविन ओवेंस के साथ हुई । केविन ओवेंस ने एक बेहतरीन प्रोमो कर शेन की सारी पोल-पट्टी खोल दी। ओवेंस ने बताया था कि शेन बाकी सुपरस्टार्स को ज्यादा मौका नहीं देते और खुद को ज्यादा टीवी पर रखते हैं। दोनों की दुश्मनी को अंजाम समरस्लैम में दिया गया जहां ओवेंस की नौकरी दांव पर थी लेकिन ओवेंस जीते। फॉक्स पर हुए स्मैकडाउन के डेब्यू एपिसोड में शेन और ओवेंस का लैडर मैच हुआ जिसमें शर्त थी कि शेन अगर हारे तो उन्हें कंपनी छोड़नी पड़ेगी और वैसा ही हुआ। जिसके बाद से शेन बाहर हैं। शेन मैकमैहन ने हाल ही में एक पिक्चर पोस्ट की जिसमें वो जॉन सीना के कार्डबोर्ड की फोटो के साथ खड़े हैं। इस दौरान उन्होंने खुद को बेरोजगार बताया। इसी के बाद सीना ने अपने अंदाज में शेन की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया और उनके ब्रेक को छुट्टियां बता दिया। Glad you’re enjoying the “mandatory vacation” 😉Shane-O! Hope you enjoyed the flick! https://t.co/RdoZymy3AQ— John Cena (@JohnCena) November 11, 2019खैर, अब देखना होगा की शेन मैकमैहन की वापसी कब होती है और किसके खिलाफ मैच बुक किया जाता है। या फिर ये एक इशारा रेसलमेनिया के लिए था। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं