डब्लू डब्लू ई (WWE) के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक सर्वाइवर सीरीज के लिए मुकाबलों का ऐलान होना शुरू हो गया है और जिन मुकाबलों का अभी तक ऐलान हुआ है उनमें से सबसे धमाकेदार मुकाबला ब्रॉक लैसनर बनाम रे मिस्टीरियो का है।
ये भी पढ़ें: WWE Survivor Series 2019 में ब्रॉक लैसनर VS रे मिस्टीरियो के बीच मुकाबला बुक करने की 4 सबसे बड़ी वजह
फैंस चाहते हैं कि रे मिस्टीरियो सर्वाइवर सीरीज में लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर लें, लेकिन इस बात की संभावना काफी कम है। इसमें कोई शक नहीं है कि रे मिस्टीरियो एक बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन हमारा ऐसा मानना है कि सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर की हार नहीं होनी चाहिए।
इसी कड़ी में हम एक नज़र डालेंगे उन 4 कारणों पर कि आखिर क्यों सर्वाइवर सीरीज में रे मिस्टीरियो के खिलाफ ब्रॉक लैसनर की हार नहीं होनी चाहिए।
#4 WWE एक बार फिर ब्रॉक लैसनर बनाम केन वेलास्केज के बीच टाइटल मुकाबला बुक कर सकती है
क्राउन ज्वेल पीपीवी में फैंस को ब्रॉक लैसनर बनाम केन वेलास्केज के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला था। इस मुकाबले में लैसनर ने जीत हासिल कर टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया था।
हालांकि यह मुकाबला थोड़ा और बड़ा होता तो शायद फैंस इसे एक यादगार मुकाबला कहते, हालांकि WWE के पास अभी भी मौका है कि वह लैसनर बनाम वेलास्केज के बीच मुकाबला बुक कर सकता है। सर्वाइवर सीरीज में अगर रे मिस्टीरियो के खिलाफ लैसनर जीत हासिल करते हैं तो इससे कंपनी के पास एक बार फिर लैसनर और वेलास्केज का मुकाबला बुक करने का मौका होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#3 ब्रॉक लैसनर की गीमिक को नुकसान होगा
वर्तमान में अगर कंपनी के टॉप सुपरस्टार की बात की जाएगी तो सबसे पहला नाम ब्रॉक लैसनर का आएगा। रॉ हो या स्मैकडाउन या फिर पीपीवी सभी शो में लैसनर की उपस्थिति शो को हिट बनाने में मदद करती है। वहीं बात करें अगर रे मिस्टीरियो की तो कंपनी उन्हें लैसनर के सामने शानदार तरीके से बुक कर रही है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ब्रॉक लैसनर के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह नापसंद करते हैं
ईमानदारी से देखा जाए तो रे मिस्टीरियो अकेले लैसनर को नहीं हरा सकते हैं। इसके लिए दूसरे सुपरस्टार की मदद लेनी पड़गी, लेकिन अगर रे मिस्टीरियो ऐसा कर देते हैं तो इससे लैसनर की गीमिक को काफी नुकसान पहुंचेगा।
हमारे ख्याल से कंपनी भी इस मुकाबले में रे मिस्टीरियो की साफ जीत बुक नहीं करेगा क्योंकि उन्हें पता है कि इस मुकाबले में लैसनर की हार से उन्हें काफी नुकसान होगा।
#2 कोफी किंग्सटन और केन वेलास्केज के खिलाफ हासिल हुई जीत बेकार हो जाएगी
फॉक्स नेटवर्क पर स्मैकडाउन के डेब्यू एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने कोफी किंग्सटन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद क्राउन ज्वेल पीपीवी में लैसनर ने केन वेलास्केज के खिलाफ जीत हासिल कर टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया था।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी लुक में पिछले कुछ सालों में आया है भारी बदलाव
दो बड़ी जीत हासिल करने के बाद अगर लैसनर सर्वाइवर सीरीज में रे मिस्टीरियो के खिलाफ हार जाते हैं तो उनकी पिछली दो बड़ी जीत बेकार हो जाएगी। इसके अलावा कोफी किंग्सटन और केन की हार भी किसी मतलब की नहीं रह जाएगी।
कंपनी को चाहिए कि सर्वाइवर सीरीज में लैसनर को ही जीत के लिए बुक करें ताकि उनकी पिछली दो जीत व्यर्थ न हो। लैसनर की हार उनकी पिछली दो बड़ी जीत पर पानी फेर देगी।
#1 इस मैच को लैसनर बनाम फीन्ड का मुकाबला न होने के लिए बुक किया गया था
WWE में इस समय द फीन्ड यानी ब्रे वायट सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में हुए क्राउन ज्वेल पीपीवी में फीन्ड ने सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। उनकी जीत के बाद फैंस को उम्मीद थी कि सर्वाइवर सीरीज में द फीन्ड बनाम लैसनर के बीच चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला होगा।
4 बड़े कारण क्यों WWE Survivor Series साल 2019 का सबसे धमाकेदार इवेंट होगा
सर्वाइवर में हमेशा चैंपियन बनाम चैंपियन मैच होते हैं लेकिन कंपनी ने लैसनर बनाम फीन्ड का मुकाबला न बुक करते हुए लैसनर बनाम रे मिस्टीरियो का मुकाबला बुक किया। इससे एक बात को साफ थी कि कंपनी दोनों सुपरस्टार्स में से किसी को भी टाइटल से दूर नहीं रखना चाहती थी।
क्योंकि लैसनर बनाम द फीन्ड का मुकाबला अगर होता तो उसमें हार किसी की भी होती, लेकिन एक सुपरस्टार को अपना टाइटल गंवाना पड़ता। इन चीज़ों को देखने के बाद कहा जा सकता है कि लैसनर की सर्वाइवर सीरीज में हार नहीं होनी चाहिए।