WWE: एजे स्टाइल्स (Aj Styles) ने साल 2016 में WWE जॉइन करने के बाद दिग्गज शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, एजे स्टाइल्स का शॉन माइकल्स के खिलाफ मैच लड़ने का सपना अधूरा ही रह गया। बता दें, शॉन माइकल्स ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 26 में द अंडरटेकर (The Undertaker) के खिलाफ मैच लड़ने के बाद रिटायरमेंट ले लिया था।इसके बाद शॉन माइकल्स WWE की काफी कोशिशों के बावजूद भी रिटायरमेंट से वापसी करने को तैयार नहीं हुए थे। साल 2017 में शॉन माइकल्स ने NotSam Wrestling को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने एजे स्टाइल्स के खिलाफ WrestleMania 33 में मैच लड़ने का ऑफर ठुकरा दिया था।Josue_wrestling_futbol_y mas 🇲🇽@josue_wrestlingShawn Michaels vs Aj Styles a fight that never happened but if it did it would have 5 ...304Shawn Michaels vs Aj Styles a fight that never happened but if it did it would have 5 ⭐... https://t.co/83ftxNRW55शॉन माइकल्स ने कहा-"मैं आपको कुछ बता रहा हूं और मुझे नहीं पता कि ऐसा करना चाहिए या नहीं लेकिन मैं वो मैच लड़ सकता था। उनके पास WrestleMania में एजे स्टाइल्स के लिए प्रतिद्वंदी नहीं था। मैंने कहा कि मुझे नहीं पूछा गया था। काश, वो (एजे स्टाइल्स) 10 साल पहले यहां होते। मुझे लगता है कि वो काफी टैलेंटेड हैं।"कई लोग एजे स्टाइल्स को उनकी पीढ़ी के सबसे टैलेंटेड रेसलर्स में से एक मानते हैं। वहीं, कईयों का मानना है कि शॉन माइकल्स महानतम इन-रिंग परफॉर्मर हैं।शॉन माइकल्स के इंकार करने के बाद एजे स्टाइल्स ने WWE WrestleMania 33 में किसका सामना किया था?Wrestling Nostalgia FC@WrestlingnosfcCoast to coast from Shane -O-Mac @shanemcmahon #WWERaw #SmackDown #WrestleMania84Coast to coast from Shane -O-Mac 🔥🔥🔥 @shanemcmahon #WWERaw #SmackDown #WrestleMania https://t.co/XeeDYQKB7kWrestleMania 33 का आयोजन ऑर्लेंडो में कैंपिंग वर्ल्ड स्टेडियम में 75 हजार दर्शकों के सामने किया गया था। बता दें, एजे स्टाइल्स ने मेन शो के पहले मैच में शेन मैकमैहन को हराया था। हालांकि, फैंस यह मैच बुक होने से खुश नहीं थे लेकिन यह मैच उम्मीद से काफी बेहतर साबित हुआ।इसके अगले साल शॉन माइकल्स ने रिटायरमेंट से वापसी करके Crown Jewel 2018 में ट्रिपल एच के साथ मिलकर द अंडरटेकर & केन को हराया था। हाल ही में यह संकेत देने की कोशिश की गई कि शॉन माइकल्स रिटायरमेंट से वापसी करते हुए NXT सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।