साल 2016 पर नजर डाले तो शेमस और सिजेरो लड़ते हुए दिखे थे। दोनों के बीच 7 मुकाबलों की सीरीज हुई जिसमें 3-3 से मामला ड्रॉ रहा। जिसके बाद रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने दोनों को टैग टीम के रुप में बना दिया। जिसके बाद दोनों ने अपनी टीम का नाम द बार रखा और एक के बाद एक कामयाबी हासिल की। दोनों ने मजबूती से अपने विरोधी को ढेर किया और जबरदस्त टीम बनकर सामने आए।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस को एलिमिनेट कर सकते हैं
इस दौरान उन्होंने 5 बार टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। दोनों ने रॉ और स्मैकडाउन में टाइटल जीते। इसके बाद साल 2019 के ड्राफ्ट में टीम को अलग किया और सिंगल्स में पुश देना शुरु कर दिया।
सिजेरो और मैंने हर चीज़ हासिल कर ली थी। हम पांच बार के टैग टीम चैंपियन रहे। हम अपनी विरासत को आगे सौंप सकते हैं। हमने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन काम किया है। हमें सिंगल्स में काफी कुछ हासिल करना बाकी है। मैंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को नहीं जीता है, जिसपर मेरी नजर है।
शेमस ने WWE में फिर से वापसी की है और जल्द ही कंपनी उन्हें बड़ा पुश दे देगी। शेमस ने आते ही कुछ सुपरस्टार्स की धुनाई की है। देखना होगा कि चैंपियनशिप की पिक्चर में कब आते हैं।