Triple H Should Give Better Booking: ट्रिपल एच (Triple H) मौजूदा समय में WWE के क्रिएटिव हेड बने हुए हैं। द गेम फिलहाल WrestleMania 41 की तैयारियों में व्यस्त चल रहे हैं। इस साल भी इवेंट में कई बड़े सुपरस्टार्स को कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। हालांकि, कई ऐसे डिजर्विंग सुपरस्टार्स भी हैं जिन्हें ट्रिपल एच फिलहाल काफी बेकार बुकिंग दे रहे हैं। इन रेसलर्स के ग्रैंडेस्ट शो से बाहर होने का खतरा मंडरा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बहुत बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका ट्रिपल एच की गलती की वजह से WWE WrestleMania से पत्ता कट सकता है और करियर भी खराब हो सकता है।4- WWE में ट्रिपल एच को एंड्राडे को बेहतर बुकिंग देनी चाहिएट्रिपल एच ने 2024 Royal Rumble मैच के जरिए एंड्राडे की WWE में वापसी कराई थी। ऐसा लगा था कि पूर्व AEW सुपरस्टार को रिटर्न के बाद बेहतरीन बुकिंग दी जाएगी। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है। द गेम के पास एंड्राडे के लिए कोई स्टोरीलाइन ही नहीं है और उन्हें कभी-कभार ही टीवी पर आने का मौका मिलता है। इस वजह से उनका मोमेंटम लगभग समाप्त हो चुका है। ऐसा लग रहा है कि एंड्राडे को WrestleMania 41 में मैच लड़ने का मौका नहीं दिया जाएगा।3- एलेक्सा ब्लिस को WWE में वापसी के बाद कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई है View this post on Instagram Instagram Postएलेक्सा ब्लिस ने 2025 Royal Rumble मैच के जरिए करीब दो सालों बाद WWE में वापसी की थी। इसके बाद ब्लिस को विमेंस 2025 Elimination Chamber मैच में लड़ने का मौका जरूर दिया गया था। हालांकि, एलेक्सा एक बार फिर WWE टीवी से गायब हो चुकी हैं। ब्लिस को रोड टू WrestleMania के इस महत्वपूर्ण समय में टीवी से दूर रखना बिल्कुल भी सही नहीं है। इससे ना केवल एलेक्सा ब्लिस को नुकसान हो रहा है बल्कि उनके WrestleMania मिस करने की संभावना भी बढ़ चुकी है।2- WWE में अंकल हाउडी को कई महीनों से नहीं देखा गया हैअंकल हाउडी और उनके ग्रुप Wyatt Sick6 की WWE की काफी अच्छी शुरूआत हुई थी। हालांकि, ट्रिपल एच ने इस ग्रुप का ठीक तरीके से इस्तेमाल नहीं किया और इस ग्रुप के लीडर हाउडी को भी पिन होने के लिए बुक कर दिया। बता दें, Wyatt Sick6 को SmackDown में ड्राफ्ट किए जाने के बाद से ही अभी तक ब्लू ब्रांड में ऑन-स्क्रीन इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस वजह से अंकल हाउडी और उनके ग्रुप का WWE में भविष्य अंधकारमय नज़र आ रहा है। देखा जाए तो हाउडी को अभी तक किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में कम्पीट करने का मौका नहीं दिया गया है इसलिए उन्हें WrestleMania 41 के मैच कार्ड में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है।1- क्या शेमस को WWE WrestleMania 41 में मैच लड़ने का मौका नहीं मिलेगा? View this post on Instagram Instagram Postशेमस उन चुनिंदा दिग्गज सुपरस्टार्स में शामिल हैं जिनके पास WrestleMania 41 के लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं है। केल्टिक वॉरियर ना केवल बेहतरीन रेसलर हैं बल्कि वो हार्ड वर्किंग भी है। बता दें, शेमस में जिम में कड़ी मेहनत के जरिए अपने सबसे बेहतरीन शेप में आ चुके हैं। इसके बावजूद ट्रिपल एच का उन्हें बेकार बुकिंग देना हैरान करता है। देखा जाए तो द गेम, शेमस को नजरअंदाज करके उनका करियर खराब कर रहे हैं और केल्टिक वॉरियर को बेहतरीन बुकिंग देने की जरूरत है।