WWE WrestleMania 39 में धमाकेदार टाइटल मैच से पहले पूर्व चैंपियन ने भरी हुंकार, जीत का दावा कर अपने प्रतिद्वंदियों का उड़ाया मजाक

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Sheamus: WWE WrestleMania 39 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। इस मैच का हिस्सा WWE दिग्गज शेमस (Sheamus) भी रहेंगे। शेमस ने अब इस मुकाबले के लिए हुंकार भर दी है। उन्होंने एक खास मैसेज दिया है।

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप इस समय गुंथर के पास हैं। उनका ये टाइटल रन जबरदस्त चल रहा है। पिछले साल भी शेमस और गुंथर के बीच तगड़े मुकाबले हुए थे। गुंथर को हराने में नाकाम शेमस रहे। अब एक फिर उन्हें बड़ा मौका मिल गया है। इस बार ड्रू मैकइंटायर भी मैच का हिस्सा रहेंगे। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इस मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया था।

ट्विटर के जरिए शेमस ने गुंथर और मैकइंटायर के ऊपर तंज कसा। उन्होंने अपनी जीत का दावा किया। उन्होंने ये भी कहा कि वो मेनिया के पहले दिन को हेडलाइन करेंगे।

WWE WrestleMania 39 में कौन बनेगा नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन?

दरअसल 10 मार्च को हुए ब्लू ब्रांड के एपिसोड में एक बड़ा मैच हुआ था। ड्रू मैकइंटायर, कैरियन क्रॉस, एलए नाइट, ज़ेवियर वुड्स, शेमस के बीच मुकाबला हुआ। ये इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फैटल 5 वे नंबर 1 कंटेंडर्स मैच था। जिसकी भी इस मैच में जीत होती वो मेनिया में गुंथर को चुनौती देता। खैर इस मुकाबले का नतीजा ही कुछ और निकला। शेमस और मैकइंटायर दोनों की जीत हो गई। कंपनी ने फिर मैकइंटायर और शेमस के बीच सिंगल्स मैच का ऐलान किया।

इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में मैकइंटायर और शेमस ने फैंस को अच्छा मैच दिया। दोनों ने एक-दूसरे को हराने की बहुत कोशिश की। हालांकि इस मैच में गुंथर ने दखलअंदाजी कर दी। नो कांटेस्ट के जरिए मैच का अंत हुआ। एडम पीयर्स ने इसके बाद बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मेनिया में गुंथर अपने टाइटल को मैकइंटायर और शेमस दोनों के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वैसे इस मैच में अब बहुत मजा आएगा। तीनों सुपरस्टार्स बहुत जबरदस्त हैं। खबरों के मुताबिक मैकइंटायर इस बार नए चैंपियन बन सकते हैं। गुंथर का टाइटल रन खत्म हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links