"WWE के मौजूदा चैंपियन को मिली बड़ी धमकी, Clash at the Castle में बादशाहत होगी खत्म? 

WWE आईसी चैंपियन गुंथर को Clash at the Castle में अपना टाइटल डिफेंड करना है
WWE आईसी चैंपियन गुंथर को Clash at the Castle में अपना टाइटल डिफेंड करना है

Gunther: WWE सुपरस्टार शेमस (Sheamus) ने हाल ही में आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) को कड़ा संदेश दिया है। बता दें, गुंथर को क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) में शेमस के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड करना है। शेमस ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में हुए फैटल 5 वे मैच को जीतकर इस बड़े मुकाबले में जगह बनाई थी।

शेमस ने हाल ही में SmackDown LowDown पर मेगन मोरेंट से बात करते हुए अभी तक आईसी चैंपियनशिप नहीं जीत पाने को लेकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब वो Clash at the Castle में गुंथर को हराकर अल्टीमेट ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनेंगे तो गुंथर WWE इतिहास का हिस्सा बन जाएंगे।

youtube-cover

शेमस ने आगे कहा-

"किसी ने मुझे पहले बताया था कि जो चीज़ें होनी होती हैं वो होकर रहती हैं। अब हमलोग उस मौके से कुछ हफ्ते दूर हैं। यह सच होने वाला है। क्योंकि गुंथर, मैं वादा करता हूं कि आपको लगता होगा कि चीज़ें आपके कंट्रोल में है, आपको लगता होगा कि चैंपियन होने के नाते आप फायदे में होंगे। मैं आपको बताना चाहता हूं कि Clash at the Castle में मैं आपको आईसी चैंपियनशिप के लिए हराउंगा और केवल ग्रैंडस्लैम चैंपियन नहीं बनूंगा। आप इतिहास में भी शामिल होंगे, WWE इतिहास में, जब मैं पहला अल्टीमेट ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनूंगा।"

शेमस का WWE करियर काफी शानदार रहा है

शेमस ने अपने WWE करियर के दौरान लगभग हर एक चीज़ हासिल कर ली है। बता दें, 44 वर्षीय शेमस 4 बार के वर्ल्ड चैंपियन, 3 बार के यूएस चैंपियन और 5 बार के टैग टीम चैंपियंस रह चुके हैं। इसके अलावा वो King of the Ring, Royal Rumble और Money in the Bank विजेता बन चुके हैं।

अब आखिरकार उनके पास Clash at the Castle में आईसी चैंपियनशिप हासिल करने का शानदार मौका होगा। हालांकि, शेमस को आईसी चैंपियन बनने के लिए गुंथर को हराना होगा और बता दें, गुंथर को अभी तक मेन रोस्टर में कोई हरा नहीं पाया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now