#4 सिल्वेन ग्रेनर
आज के रेसलिंग फैंस ने शायद सिल्वेन ग्रेनर को रिंग में लड़ते हुए ना देखा हो लेकिन जनवरी 2020 में ही उन्होंने करीब 13 साल बाद WWE में वापसी की है लेकिन एक बैकस्टेज प्रोड्यूसर के तौर पर।
ग्रेनर और ऐज का आमना-सामना साल 2004 में एक रॉ एपिसोड के दौरान हुए टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हुआ था। असल में ऐज ने गलती से अपने टीम पार्टनर क्रिस बेनोइट को स्पीयर लगा दिया था और इसी का फायदा उठाते हुए "ला रेसिस्टेंस" नए टैग टीम चैंपियन भी बने।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में अंडरटेकर को हरा चुके हैं
#3 डेविड ओटुंगा
इस मैच से कुछ हफ्ते पहले ऐज ने ट्रिपल थ्रेट मैच में रे मिस्टीरियो और एल्बर्टो डेल रियो को हराते हुए सर्वाइवर सीरीज 2010 में केन के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल शॉट हासिल किया था।
चूंकि ये लंबरजैक मैच था तो रिंगसाइड मौजूद बाकी सभी सुपरस्टार्स के बीच झड़प हो गई। रेफरी का ध्यान भटक चुका था और तभी केन ने रेफरी की नज़रों से बचते हुए ऐज को चोकस्लैम लगाया और इसका फायदा उठाते हुए ओटुंगा ने अपने प्रतिद्वंदी को पिन कर जीत हासिल की थी।