Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। उन्होंने हमेशा ही अपने डॉमिनेंट अंदाज द्वारा फैंस का दिल जीता है। उन्हें रेसलिंग बिजनेस में रहते हुए बहुत समय हो गया है और देखकर लगता है कि वो अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। कुछ समय पहले रिपोर्ट्स भी आई थी कि लैसनर बैकस्टेज हिंट्स दे रहे हैं कि उनका करियर जल्द ही खत्म होने वाला है।
इसी वजह से कई फैंस के मन में सवाल है कि ब्रॉक लैसनर को जल्द ही रिटायर होना चाहिए या नहीं। द बीस्ट ने WWE में कई दिग्गजों को हराया है और कई बार वर्ल्ड टाइटल्स पर कब्जा किया हुआ है। लैसनर को इसी वजह से हमेशा शानदार रिएक्शन मिला है। लैसनर पिछले एक दशक से WWE में पार्ट-टाइमर के रूप में काम कर रहे हैं। द बीस्ट की उम्र 45 साल है।
लैसनर को अभी रिटायर नहीं होना चाहिए क्योंकि वो रिंग में अभी भी पहले की तरह काम करते हैं। वो अपने काम को बढ़िया ढंग से करते हैं और अमूमन उनसे गलतियां नहीं होती है। साथ ही WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिनकी उम्र ब्रॉक लैसनर से ज्यादा है और फिर भी वो रेसलिंग करते हैं। द बीस्ट के मैचों की लंबाई ज्यादा भी नहीं होती। ऐसे में वो अमूमन चोटिल भी नहीं होते हैं। साथ ही लैसनर सालभर में ज्यादा मैच नहीं लड़ते हैं। वो एक साल में अमूमन 4-5 मैचों के लिए नज़र आते हैं और ऐसे में आसानी से अपने करियर को वो अगले 3-4 सालों तक खींच सकते हैं।
लैसनर जरूर अपने करियर के आखिरी समय पर हैं लेकिन वो आने वाले कुछ सालों तक आसानी से WWE में काम कर सकते हैं। इससे WWE को बिजनेस के मामले में फायदा होगा। साथ ही लैसनर को पैसों के मामले में फायदा मिलेगा क्योंकि वो कंपनी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में से एक हैं।
WWE दिग्गज Brock Lesnar ने खुद अपने रिटायरमेंट को लेकर कही थी बड़ी बात
लैसनर ने अपनी रिटायरमेंट की अफवाहों के बीच डेनियल कॉर्मियर को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने कहा था,
‘जब भी मैं सोचता हूँ कि अब मुझे चीज़ें खत्म कर देनी चाहिए, तो मैं फिर से रिंग और बिल्डिंग में जाने की सोचता हूँ, यह बिजनेस का हिस्सा है और मुझे यह बहुत पसंद है। मैंने शुरुआत में इस बिजनेस को इसलिए छोड़ा था क्योंकि मुझे ट्रेवल करना पसंद नहीं है। उस समय मुझे ऐसा महसूस होता था कि यह मेरे लिए बहुत ज्यादा है। मुझे नहीं पता कि मैं यहां कितने समय तक रहूंगा।"
लैसनर की बातों से साफ हो गया है कि उन्हें रिंग में आना पसंद है और उन्हें खुद अपनी रिटायर के बारे में नहीं पता है। इसका अर्थ साफ है कि अभी वो थोड़े और समय तक रेसलिंग करना चाहते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।