सिंह ब्रदर्स पहले बॉलीवुड ब्रदर्स के नाम से काम करते थे और उन्होंने अब शिल्पा शेट्टी के मशहूर गाने चुरा के दिल मेरा गोरियां चली पर अपना डांस प्रस्तुत किया। इस डांस से पहले उन्होंने शिल्पा के बेटे के लिए जॉन सीना के मेसेज की बात की और फिर एक अवॉर्ड भी शिल्पा को समर्पित किया। इस अवॉर्ड की बात सुनकर ना सिर्फ शिल्पा बल्कि उनके पति राज कुंद्रा ने सिंह ब्रदर्स की सराहना की बल्कि उनके प्रति आभार भी प्रकट किया।Hahahaha loved it brothers soo cool 🙏🤗🤗 https://t.co/BrTsgBMl4s— Raj Kundra (@TheRajKundra) July 11, 2019(बहुत अच्छा लगा भाइयों, काफी अच्छा था)Hahahaha that is funny!! Chak de phattey Singh Brothers! An award is an award thank you soo much 🙏🤗 https://t.co/BjatfvIPBC— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) July 12, 2019(ये काफी मज़ाकिया था। चक दे फट्टे सिंह ब्रदर्स। एक अवॉर्ड, अवॉर्ड होता है, और इसके लिए शुक्रिया।)ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: जॉन सीना ने शिल्पा शेट्टी के बेटे की विश पूरी की, दिया खास मैसेजइस समय जिंदर महल चोट की वजह से बाहर हैं और सिंह ब्रदर्स 205 लाइव का हिस्सा हैं जिसमें वो कभी कभार एक्शन करते नज़र आते हैं। ये एक अच्छा तरीका है जिससे वो जिंदर के ठीक होने तक ना सिर्फ न्यूज़ में रह सकते हैं बल्कि अपने लिए मोमेंटम भी बना सकते हैं। इसकी वजह से आनेवाले समय में उन्हें काफी अलग और अच्छी कहानियों का हिस्सा बनाया जा सकता है।अब ये देखना होगा कि क्या वो किसी नई कहानी का हिस्सा होंगे या फिर उन्हें इस तरह के प्रोमोज़ से भारतीय मार्केट को कैप्चर करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। आपको याद होगा कि जब डब्लू डब्लू ई (WWE) भारत में पिछली बार एक लाइव इवेंट के लिए आनेवाली थी तो उन्होंने जिंदर महल को WWE चैंपियन बनाया था। इस समय जिंदर चोटिल हैं लेकिन उससे पहले वो 24/7 चैंपियन भी रह चुके हैं। जिंदर महल की वापसी शायद समरस्लैम से पहले हो सकती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं