सिंह ब्रदर्स (सुनील सिंह, समीर सिंह) ने हाल ही में WWE के सबसे महानतम सुपरस्टार्स में से एक और हॉलीवुड स्टार द रॉक के बारे में ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें समीर और सुनील सिंह एक अवार्ड (बॉस्कर अवार्ड) के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में उन्होंने द रॉक को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए उन्हें बॉस्कर अवार्ड (सिंह ब्रदर्स की स्टोरीलाइन में शामिल किया गया अवॉर्ड) जीतने की बधाई दी, साथ ही उन्होंने कहा कि वह इंडिया के 160 करोड़ लोगों की तरफ से इस अवार्ड को उन्हें भेजने वाले हैं। इसके अलावा सिंह ब्रदर्स ने यह भी कहा कि बॉलीवुड द रॉक को बुला रहा है और वह अपनी अगली फिल्म में द रॉक को लेने वाले हैं। .@TheRock congratulations! On behalf of the 1.6 billion people of India, you’ve won your very own #BOSCAR award! #Bollywood is calling! 📞 @WWE @WWEIndia pic.twitter.com/unMDR5hhs5— Singh Brothers (@SinghBrosWWE) June 22, 2019इस वीडियो में सिंह ब्रदर्स ने एक तरह से मजाक किया था, पर आश्चर्य की बात यह है कि द रॉक ने सिंह ब्रदर्स के इस ट्वीट का जवाब दिया है। अपने जवाब में द रॉक ने लिखा-मुझे क्या सम्मान प्राप्त हुआ है । मैं इस अति-प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए सिंह ब्रदर्स और इंडिया को धन्यवाद देना चाहूंगा। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद, लेकिन अगर एक बार फिर से सिंह ब्रदर्स डर्ट ट्रैक पर मुझे बाइक चलाते हुए दिखे तो मैं उन दोनों को उसी जगह पर रॉक बॉटम दे दूंगा। What an honor. Thank you boys and thank you India for this highly prestigious award. And for the love of all that’s cool, if I see you riding your bike around a dirt track again, you’re catching a shoot Rock Bottom on site. (but kayfabe the pain;)— Dwayne Johnson (@TheRock) June 22, 2019यह भी पढ़े: जिगरी दोस्त सैमी जेन के साथ अपनी टीम को तोड़ना चाहते हैं केविन ओवेंसद रॉक ने डर्ट ट्रैक पर बाइक चलाने पर सिंह ब्रदर्स को द रॉक बॉटम देने की चेतावनी दी, हालांकि द रॉक इस चेतावनी को लेकर कितने गंभीर हैं इस बारे में अभी कह पाना थोड़ा मुश्किल है। पर इस बात की ज्यादा संभावना है कि यह चेतावनी केवल एक मजाक हो।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं