स्मैकडाउन में इस हफ्ते ड्रॉफ्ट हुई जिसमें काफी सारे सुपरस्टार्स का ब्रांड बदला गया। स्टैफनी मैकमैहन ने चार राउंड में ड्राफ्ट किया। अब दूसरा पार्ट रॉ के दौरान होगा। वहीं बड़ा टाइटल चेंज होते हुए दिखा जबकि फेमस सुपरस्टार का नया लुक देखने को मिला। कुल मिलाकर देखा जाए तो ब्लू ब्रांड का ये शो काफी अच्छा रहा। ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 11 अक्टूबर, 2019चलिए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के एपिसोड को लेकर फैंस की क्या प्रतिक्रियाएं दी-#SmackDown was so good 👏🏻 I’m so happy for Bayley!— カイグちゃん 🌙 (@kaigudroid) October 12, 2019(स्मैकडाउन काफी अच्छी थी और मैं बेली के लिए काफी खुश हूं।)The draft happening at #smackdown is so good so far. My only disappointment so far is Randy going to Raw. Oh well, we have the monster among men!— Extinct Gats (@extinct_gats) October 12, 2019(स्मैकडाउन का ड्राफ्ट काफी अच्छा था। निराशा इस बात की है कि रैंडी ऑर्टन रॉ में जा रहे हैं। लेकिन अब ब्लू ब्रांड में स्ट्रोमैन हैं।)WWE #Smackdown was good tonight looking forward to seeing what happens on Raw Monday— Brock Marsh (@Brock316) October 12, 2019(WWE स्मैकडाउन इस बार की काफी अच्छी थी, अब देखना होगा कि रॉ में क्या होगा)#SmackDown The Entire Show Was Awesome.— Elan Pitts. (@elanpitts2) October 12, 2019(स्मैकडाउन का पूरा शो काफी जबरदस्त था)Some people are confused as to why Roman was drafted to SmackDown when he was already on the show. It just now means he's on the show exclusively #SmackDown— Jessica🎃 | #WelcomeBackRoman #BigDogOnBlue💙 (@ReignsProphecy) October 12, 2019(कुछ लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि रोमन रेंस को स्मैकडाउन में क्यों ड्राफ्ट किया गया जबकि वो पहले से शो पर थे। )Such a awesome 1st night of the 2019 Draft Spcl. The landscape is changing up great moves from the blue brand to the red brand if u loved night one night 2 will be must see this coming Monday night on #RAW from the @pepsicenter n #WWEDenver #SmackDown #WWEDraft— ✨Matt Nelson ✨ (@MattNelson02) October 12, 2019(2019 में ड्राफ्ट की पहली रात काफी धमाकेदार थी। रेड ब्रांड और ब्लू ब्राड को काफी बदल दिया है। अब देखना होगा कि रॉ में क्या होगा?)Hmm well the new draft was ok... dunno what I think.. #RAW #SmackDown #WWE— 💜GEMIE☁️ (@HypaGemie) October 12, 2019(नया ड्राफ्ट ठीक था)I love #SmackDown tonight 👏💙 #WWEDraft— Bella Twins ❤️🧜🏼‍♀️🗝 (@BrieNikkiQueens) October 12, 2019(आज की स्मैकडाउन काफी अच्छी थी)Awesome! With them be drafted to separate brands, we don't have to see Natalya vs Lacey anymore!#SmackDown— 👻Living Dead Ghoul👻 (@ohemdeegee) October 12, 2019(ड्राफ्ट काफी अच्छा था। ब्रांड को अलग कर दिया गया। अब हम लैसी और नटालिया की कहानी और नहीं देख सकते हैं। )#WWE #Smackdown was okay, the draft was stupid, +1 Bayley heel turn— jerendenlar (@jerendenlar) October 12, 2019(स्मैकडाउन ठीक थी लेकिन ड्राफ्ट काफी बेकार था। बेली हील टर्न हो गई। )WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं