WWE SmackDown Surprises can Happen: WWE SmackDown का इस हफ्ते धमाकेदार एपिसोड होने की उम्मीद लग रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के जरिए रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी होने वाली है। साथ ही, ब्लू ब्रांड में कोडी रोड्स को स्टील केज मैच में सोलो सिकोआ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। इसके अलावा भी शो में दो बड़े मुकाबले होने वाले हैं। संभव है कि कंपनी ब्लू ब्रांड के एपिसोड में कुछ सरप्राइज भी बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में जियोवानी विंची को एक बार फिर हार मिल सकती है View this post on Instagram Instagram Postजियोवानी विंची ने पिछले हफ्ते अपने इन-रिंग रिटर्न मैच में अपोलो क्रूज़ का सामना किया था। अपोलो ने इस मुकाबले में विंची को केवल 5 सेकेंड्स में हराते हुए सभी को हैरान कर दिया था। शायद ही किसी ने मैच में जियोवानी के इतनी आसानी से हारने की उम्मीद की होगी।संभव है कि पूर्व इम्पीरियम मेंबर स्क्वॉश मैच में मिली हार से खुद को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए इस हफ्ते SmackDown में मैच की मांग कर सकते हैं। देखा जाए तो जियोवानी विंची अपने नए कैरेक्टर में ओवर कॉन्फिडेंट नज़र आ रहे हैं। संभव है कि जियोवानी विंची मैच मिलने पर आत्म-विश्वास के चक्कर में एक बार फिर आसानी से हार सकते हैं।4- WWE SmackDown में एंड्राडे vs कार्मेलो हेज मैच का बिना किसी नतीजे के अंत हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostSmackDown में एंड्राडे और कार्मेलो हेज के बीच 4 जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। ये दोनों ही सुपरस्टार्स एक-दूसरे को दो-दो मैचों में हरा चुके हैं। पूर्व AEW सुपरस्टार और कार्मेलो ने पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में एलए नाइट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।ऐसा लग रहा है कि कंपनी का इन दोनों को ही यूएस चैंपियनशिप मैच देने का प्लान है। इस वजह से WWE ब्लू ब्रांड में एंड्राडे vs कार्मेलो हेज मैच का बिना किसी नतीजे के अंत होने के लिए बुक कर सकती है। इसके बाद कंपनी एलए नाइट के एंड्राडे और हेज के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान कर सकती है।3- WWE SmackDown में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर सकती हैं टिफनी स्ट्रैटन View this post on Instagram Instagram Postटिफनी स्ट्रैटन का पिछले हफ्ते SmackDown में बेली के खिलाफ मैच हुआ था। जब टिफनी ने मैच के अंतिम पलों में रोल मॉडल को पिन किया तो नाया जैक्स ने रेफरी का ध्यान भटका दिया। इससे बेली को मुकाबले में वापसी करने का मौका मिल गया था और वो स्ट्रैटन को हराने में कामयाब रही थीं।देखा जाए तो टिफनी स्ट्रैटन को अपनी साथी नाया जैक्स के दखल से मिली हार के कारण जरूर गुस्सा आया होगा। इस वजह से संभव है कि टिफनी SmackDown में बड़ा कदम उठाते हुए WWE विमेंस चैंपियन नाया पर MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर सकती हैं। संभावना यह भी है कि स्ट्रैटन, जैक्स से टाइटल जीतते हुए उलटफेर कर सकती हैं।2- WWE SmackDown में एजे स्टाइल्स की केविन ओवेंस के मिस्ट्री टैग टीम पार्टनर के रूप में वापसी हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस को इस हफ्ते SmackDown में टैग टीम मैच में ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर का सामना करना है। इस मुकाबले के लिए केविन के टैग टीम पार्टनर के नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है। अधिकतर लोगों ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया है कि रैंडी ऑर्टन इस मैच में ओवेंस के टैग टीम पार्टनर हो सकते हैं।इस वजह से संभव है कि कंपनी फैंस को चौंकाने के लिए रैंडी की जगह एजे स्टाइल्स को केविन ओवेंस के पार्टनर के रूप में वापसी कराते हुए चौंका सकती है। बता दें, एजे को Backlash France में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में करारी हार मिली थी। स्टाइल्स इस मुकाबले के बाद से ही टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं।1- रोमन रेंस WWE SmackDown में कोडी रोड्स को जीत दिलाने के बाद उन्हें टाइटल मैच की चुनौती दे सकते हैंकोडी रोड्स को इस हफ्ते SmackDown में सोलो सिकोआ के खिलाफ स्टील केज मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है। इस मुकाबले में बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स के दखल देने की काफी संभावना है। रोमन रेंस की भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में वापसी होने वाली है।ऐसा लग रहा है कि रोमन वापसी के बाद बाकी ब्लडलाइन को सबक सिखाने के साथ-साथ एक बार फिर सोलो को चैंपियन बनने से रोक सकते हैं। इसके बाद रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पर निगाहें टिकाते हुए कोडी रोड्स को टाइटल मैच की चुनौती दे सकते हैं। अगर ऐसा है तो कोडी इस चुनौती को जरूर स्वीकार करेंगे लेकिन इसके साथ ही उन्हें अपना टाइटल हारने का डर सताने लगेगा।