WWE फैंस को मिल सकता है बड़ा सरप्राइज, असली ट्राइबल चीफ की वापसी से मचेगा धमाल? 

WWE SmackDown, Roman Reigns, Bloodline, Solo Sikoa,
WWE में वापसी के बाद ब्लडलाइन की हालत खराब कर सकते हैं रोमन रेंस (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Return Teased For SmackDown: रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले काफी समय से WWE में नज़र नहीं आए हैं। ऐसा लग रहा है कि असली ट्राइबल चीफ जल्द ही स्मैकडाउन (SmackDown) में वापसी करके धमाल मचाते हुए फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं। रोमन आखिरी बार 16 अगस्त को हुए SmackDown के एपिसोड में नज़र आए थे। इस शो में ब्लडलाइन ने उनपर खतरनाक हमला कर दिया था।

Ad

इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सोलो सिकोआ को कोडी रोड्स के खिलाफ स्टील केज के अंदर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है।असली ट्राइबल चीफ को ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए प्रमोट किया जा रहा है। बता दें, कंपनी ने हाल ही में SmackDown के यूएसए नेटवर्क पर प्रसारण को X पर एडवर्टाइज करते हुए एक पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर में दूसरे कई सुपरस्टार्स के साथ रोमन रेंस भी नज़र आ रहे हैं।

इसका मतलब यह है कि असली ट्राइबल चीफ इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के जरिए आखिरकार अपनी वापसी कर सकते हैं। संभावना ज्यादा है कि रोमन ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में होने वाले सोलो सिकोआ vs कोडी रोड्स के स्टील केज मैच के दौरान वापसी करते हुए सोलो को कंफ्रंट कर सकते हैं। यही कारण है कि यह कहना गलत नहीं होगा कि रेंस की वापसी के साथ ब्लडलाइन के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

Ad

रोमन रेंस ने WWE दिग्गज जॉन सीना द्वारा उन्हें ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहे जाने को लेकर दिया बड़ा बयान

रोमन रेंस और जॉन सीना WWE में पुराने दुश्मन रह चुके हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स का कई मैचों में आमना-सामना हो चुका है। सीना ने इंटरव्यू के दौरान रोमन को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहा था। जब रोमन से Bloomberg TV पर अपीयरेंस के दौरान इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

"आमतौर पर मैं पॉल हेमन को मेरी तारीफ करने देता। हालांकि, यह मेरे बारे में है। जॉन सीना ने जो कहा, मैंने उनके शुरूआती रन को करीब से देखा है। अगर आप WWE के टॉप गाय, कंपनी के फेस रह चुके हैं तो आपसे बेहतर कोई नहीं जानता है कि इस जगह पहुंचने और इस बातचीत का हिस्सा बनने के लिए कितनी कड़ी मेहनत लगती है। यही कारण है कि मैं उनसे सहमत हूं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications