Roman Reigns ने WWE में 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' कहे जाने को लेकर तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

WWE, Roman Reigns, John Cena,
क्या रोमन रेंस WWE में ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हैं? (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Breaks Silence On John Cena Big Claim: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हाल ही में WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) द्वारा उन्हें 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' कहे जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। बता दें, कंपनी समेत कई लोग इस निकनेम को सीनेशन लीडर से जोड़कर देखते हैं। रोमन ने उन्हें सीना द्वारा यह निकनेम दिए जाने को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। देखा जाए तो रेंस मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं।

वो अपने करियर के दौरान अनगिनत प्रीमियम इवेंट्स को मेन इवेंट कर चुके हैं। इसके अलावा असली ट्राइबल चीफ 1316 दिनों तक चैंपियन भी रहे थे। रोमन रेंस SummerSlam 2020 के बाद से ही हील के रूप में काम करते हुए आ रहे थे। हालांकि, रोमन ने इस साल SummerSlam में वापसी के बाद बेबीफेस टर्न ले लिया था। बता दें, रेंस ने हाल ही में Bloomberg Live पर अपीयरेंस के दौरान जॉन सीना द्वारा उन्हें कई मौकों पर ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहे जाने को लेकर बात की। रोमन रेंस ने कहा,

"यहां मैं पॉल को मेरी तारीफ कहने के लिए कहता। हालांकि, मेरा इस बारे में बात करना ज्यादा सही रहेगा। मैंने जॉन सीना के करियर को करीब से देखा है, वो WWE के टॉप गाय और कंपनी के फेस थे। यही कारण है कि उनसे बेहतर यह कोई नहीं जानता है कि इस जगह पहुंचने और इस बातचीत का हिस्सा बनने के लिए किन-किन चीज़ों से गुजरना पड़ता है। यही कारण है कि मैं उनकी बात को सही मानता हूं।"
youtube-cover

पॉल हेमन ने WWE में रोमन रेंस के साथ काम करने को लेकर किया बड़ा खुलासा

पॉल हेमन ने SummerSlam 2020 के बाद WWE में रोमन रेंस की टीम जॉइन की थी। इन दोनों ने ब्लडलाइन की शुरूआत की जो कि इतिहास के सबसे बेहतरीन फैक्शंस में से एक के रूप में जगह बना चुकी है। हेमन ने खुलासा किया कि उन्हें लगा था कि WWE उन्हें कभी भी रोमन को मैनेज नहीं करने देगी। पॉल ने कहा,

"जब ब्रॉक का रन समाप्त हुआ, केवल एक इंसान थे जिनके साथ मैं काम करना चाहता था। मुझे नहीं लगा था कि वो लोग हमें साथ काम करने देंगे। यह रोमन रेंस थे क्योंकि मुझे उनमें भरोसा था। मेरा मानना है कि वो WWE में बेस्ट एथलीट हैं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now