SmackDown Surprises Can Happen: WWE ने SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए दो चैंपियनशिप मैच बुक कर दिए हैं। इसके अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns) भी स्मैकडाउन (SmackDown) में मौजूद रहने वाले हैं। यही कारण है कि ब्लू ब्रांड का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार साबित हो सकता है। यही नहीं, शो में विमेंस यूएस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन आगे बढ़ सकती है। साथ ही, ब्लू ब्रांड में कुछ सरप्राइज भी बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।5- SmackDown में टॉमैसो चैम्पा के कारण स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स WWE टैग टीम चैंपियंस बनने से चूक सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postटॉमैसो चैम्पा ने पिछले हफ्ते मोटर सिटी मशीन गन्स से WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के इरादे जाहिर किए थे। बता दें, स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को इस हफ्ते SmackDown में MCMG के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। जब स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने पिछले हफ्ते इस मुकाबले का खुलासा किया था जो टॉमैसो इससे बिल्कुल खुश नहीं थे।देखा जाए तो चैम्पा पिछले कुछ समय से हील की तरह व्यवहार कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि टॉमैसो चैम्पा SmackDown में WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में दखल देकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का ध्यान भटका सकते हैं। इसके बाद मोटर सिटी मशीन गन्स आसान जीत दर्ज करके टाइटल रिटेन कर सकते हैं।4- WWE SmackDown में एलए नाइट यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज रख सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postयूएस चैंपियन एलए नाइट ने Crown Jewel में ट्रिपल थ्रेट मैच में एंड्राडे और कार्मेलो हेज को हराकर इन दोनों के साथ राइवलरी का शायद अंत कर दिया था। पिछले हफ्ते यूएस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन आगे नहीं बढ़ाई गई थी। बता दें, एलए नाइट को इस हफ्ते SmackDown के लिए शेड्यूल किया जा रहा है।संभव है कि एलए ब्लू ब्रांड में अपने अगले चैलेंजर के लिए यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज रख सकते हैं। इसके बाद कोई रेसलर उनके चैलेंज का जवाब दे सकता है। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि वो सुपरस्टार नाइट से यूएस चैंपियनशिप जीत पाता है या नहीं।3- SmackDown में नेओमी नई WWE विमेंस चैंपियन बन सकती हैंनेओमी को इस हफ्ते SmackDown में नाया जैक्स के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। बता दें, नेओमी अतीत में जैक्स को नॉन-टाइटल मैच में हरा चुकी हैं। इस मुकाबले में भी नाया को अपने प्रतिद्वंदी से कड़ी टक्कर मिल सकती है।अगर टिफनी स्ट्रैटन मैच में दखल देती हैं तो बेली उन्हें सबक सिखा सकती हैं। इससे नाया जैक्स का मनोबल टूट सकता है। वहीं, नेओमी इसका पूरा फायदा उठाकर नाया को हराते हुए नई WWE विमेंस चैंपियन बन सकती हैं।2- केविन ओवेंस WWE SmackDown में कोडी रोड्स की भी हालत खराब कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस ने पिछले हफ्ते SmackDown में रैंडी ऑर्टन पर खतरनाक हमला किया था। रैंडी इस अटैक के कारण अनिश्चितकाल के लिए एक्शन से दूर हो चुके हैं। ऑर्टन के दोस्त और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स जरूर इस चीज का ओवेंस से बदला लेना चाहेंगे।प्राइजफाइटर ने भी रैंडी ऑर्टन को चोटिल करने के बाद रोड्स का बुरा हाल करने का फैसला कर लिया होगा। ऐसा लग रहा है कि केविन ओवेंस इस हफ्ते SmackDown में अमेरिकन नाईटमेयर पर चतुराई से हमला कर सकते हैं। इस दौरान केविन, कोडी की रैंडी की तरह हालत खराब कर सकते हैं।1- WWE SmackDown में आकर रोमन रेंस को कंफ्रंट कर सकते हैं सैथ रॉलिंस View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन ने इस हफ्ते Raw में जाकर सैथ रॉलिंस को WarGames मैच के लिए रोमन रेंस के साथ आने को कहा था। हालांकि, सैथ ने रोमन के ग्रुप को जॉइन करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद सोलो सिकोआ ने भी रॉलिंस को अपने ग्रुप में शामिल करने की नाकाम कोशिश की थी।अब द आर्किटेक्ट के इस हफ्ते SmackDown में आने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। सैथ रॉलिंस ब्लू ब्रांड में आने के बाद रोमन रेंस को कंफ्रंट करते हुए उन्हें ब्लडलाइन की कहानी में शामिल करने को लेकर सवाल कर सकते हैं। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि रोमन इसका क्या जवाब देते हैं और वो सैथ को उनके साथ आने के लिए मना पाते हैं या नहीं।