SmackDown Surprises: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। बता दें, सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ट्राइबल चीफ पद गंवाने के बाद इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के जरिए वापसी करने वाले हैं। इसके अलावा स्मैकडाउन (SmackDown) में बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड की जाने वाली है। साथ ही, शो में कुछ सरप्राइज भी बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।
5- WWE SmackDown में मोटर सिटी मशीन गन्स को हरा सकते हैं लोस गार्ज़ा
इस हफ्ते SmackDown में मोटर सिटी मशीन गन्स का लोस गार्ज़ा के खिलाफ टैग टीम मैच होना है। इस मुकाबले के विजेता को DIY (टॉमैसो चैम्पा-जॉनी गार्गानो) के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच मिलेगा। बता दें, MCMG को डेब्यू के बाद से अभी तक केवल DIY ने हराया है। यही कारण है कि मोटर सिटी मशीन गन्स द्वारा लोस गार्ज़ा को हराए जाने की संभावना जताई जा रही है।
हालांकि, यह चीज भूलनी नहीं चाहिए कि मुकाबले के दौरान लोस गार्ज़ा का सपोर्ट करने के लिए रिंगसाइड पर लिगाडो डेल फैंटासमा मेंबर्स मौजूद रह सकते हैं। लोस गार्ज़ा ने पिछले हफ्ते SmackDown में LDF की मदद से ही प्रिटी डेडली को हराया था। ऐसा लग रहा है कि लोस गार्ज़ा इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में एक बार फिर LDF की मदद लेकर MCMG को हराते हुए चौंका सकते हैं।
4- WWE SmackDown में नेओमी-बियांका ब्लेयर के बीच मनमुटाव होने के बाद उनपर हमला हो सकता है
नेओमी और बियांका ब्लेयर के बीच पिछले हफ्ते SmackDown में थोड़ी अनबन देखने को मिली थी। इसके बाद हुए फैटल 4 वे मैच में बियांका ने गलती से नेओमी पर अपनी चोटी से जोरदार हमला कर दिया था। रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि इस हमले की वजह से उन्हें काफी दर्द हो रहा है।
इस चीज को लेकर SmackDown में नेओमी और बियांका ब्लेयर के बीच मनमुटाव देखने को मिल सकता है। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स को लैश लैजेंड-जकारा जैक्सन के खिलाफ अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। देखा जाए तो लैश-जकारा मैच से पहले अपना दबदबा बनाना चाहेंगी। यही कारण है कि नेओमी और बियांका के बीच मनमुटाव होने की स्थिति में लैजेंड-जैक्सन इसका फायदा उठाकर उन दोनों पर जबरदस्त हमला कर सकती हैं।
3- WWE SmackDown में रॉक्सेन परेज़ के कारण बेली की हार हो सकती है
बेली ने पिछले हफ्ते SmackDown में फैटल 4 वे मैच जीतकर टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। रोल मॉडल ने इस हफ्ते NXT में जाकर रॉक्सेन परेज़ के सामने टिफनी को हराने का दावा किया था। इस दौरान बेली की रॉक्सेन के साथ काफी बहस हुई थी और दोनों के बीच ब्रॉल भी देखने को मिला था।
पूर्व डैमेज कंट्रोल मेंबर ने शायद परेज़ को कंफ्रंट करके बहुत बड़ी गलती कर दी है। इस बात की काफी संभावना है कि रॉक्सेन परेज़ ब्लू ब्रांड में होने वाले WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में नज़र आकर बेली का ध्यान भटका सकती हैं। वहीं, टिफनी स्ट्रैटन इसका फायदा उठाकर रोल मॉडल को हराकर अपना टाइटल डिफेंड कर सकती हैं।
2- WWE SmackDown में जेकब फाटू को मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं एलए नाइट
एलए नाइट ने पिछले हफ्ते जेकब फाटू को एरीना के बाहर करने की गलती कर दी थी। एलए को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था। बता दें, नाइट नए ब्लडलाइन के दखल के कारण यूएस चैंपियन बनने से चूक गए थे और जेकब फाटू ने टामा टोंगा के साथ मिलकर उनपर खतरनाक हमला कर दिया था।
संभव है कि मेगास्टार इस वजह से यूएस चैंपियनशिप से ध्यान हटाकर जेकब पर फोकस कर सकते हैं। यही नहीं, एलए नाइट इस हफ्ते SmackDown में जेकब फाटू को वन-ऑन-वन मैच के लिए चैलेंज करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस स्थिति में यह बड़ा मुकाबला ब्लू ब्रांड के किसी एपिसोड या Saturday Night's Main Event के लिए बुक किया जा सकता है।
1- WWE SmackDown में सोलो सिकोआ वापसी के बाद रोमन रेंस को बड़ी चुनौती दे सकते हैं
सोलो सिकोआ ने Raw के Netflix प्रीमियर पर रोमन रेंस के हाथों उला फाला गंवा दी थी। अब सोलो की इस हफ्ते SmackDown में वापसी होने वाली है। देखा जाए तो रोमन के एकमात्र ट्राइबल चीफ बनने की वजह से सिकोआ का उन्हें एक्नॉलेज करने का मतलब बनता है।
हालांकि, सिकोआ एक हील सुपरस्टार हैं और वो रेंस को अपना कट्टर दुश्मन भी मानते हैं। यही कारण है कि सोलो सिकोआ इस हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद रोमन रेंस को एक्नॉलेज करने से इंकार करके सभी को हैरान कर सकते हैं। यही नहीं, सोलो उला फाला और ट्राइबल चीफ पद वापस हासिल करने की तरफ कदम बढ़ाते हुए रोमन को रीमैच की चुनौती दे सकते हैं।