WWE SmackDown Surprises Can Happen: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते बड़ा डेब्यू होने की अटकलें हैं। साथ ही, रोमन रेंस (Roman Reigns) शो में ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं। ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते बड़ा सिंगल्स मैच भी होना है। उम्मीद है कि शो में कुछ सरप्राइज भी बुक किए जाएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में कार्मेलो हेज vs एंड्राडे मैच नो कॉन्टेस्ट में अंत हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postकार्मेलो हेज और एंड्राडे को एलए नाइट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच मिल चुका है। हालांकि, इन दोनों ही सुपरस्टार्स को टाइटल मुकाबले में हार मिली थी। अब इस हफ्ते के लिए कार्मेलो और पूर्व AEW सुपरस्टार के बीच यूएस चैंपियनशिप कंटेडर मैच बुक कर दिया गया है। संभव है कि WWE इन दोनों स्टार्स को टाइटल मैच देने के लिए मुकाबले का एलए नाइट के दखल के जरिए नो कॉन्टेस्ट में अंत करा सकती है। इसके बाद एलए vs कार्मेलो हेज vs एंड्राडे का ट्रिपल थ्रेट यूएस चैंपियनशिप मैच बुक हो सकता है।4- WWE SmackDown में केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन के बीच खतरनाक ब्रॉल हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस ने पिछले हफ्ते SmackDown में रैंडी ऑर्टन पर हमला करते हुए उन्हें धोखा दिया था। केविन ने सोशल मीडिया के जरिए बड़ी मांग करते हुए धमकी दे दी है। रैंडी ने भी ओवेंस को धमकी दी है कि वो उनकी हालत खराब करने के लिए आ रहे हैं। संभव है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना हो सकता है। इसके बाद ऑर्टन और प्राइजफाइटर खतरनाक ब्रॉल करके एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए दिखाई दे सकते हैं।3- WWE SmackDown में ब्लडलाइन के टैग टीम चैंपियनशिप को नया चैलेंजर मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postब्लडलाइन (टामा टोंगा और टांगा लोआ) ने WWE टैग टीम चैंपियनशिप आखिरी बार DIY और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ लैडर मैच में रिटेन की थी। अब टोंगा ब्रदर्स को नए चैलेंजर्स की तलाश है। पिछले हफ्ते DIY और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने एक बार फिर टैग टीम चैंपियनशिप मैच की मांग की थी लेकिन निक एल्डिस ने उन्हें टाइटल मैच देने से इंकार कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि एल्डिस ने शायद WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए अगला चैलेंजर ढूढ़ लिया है और वो इसका खुलासा इस हफ्ते SmackDown में कर सकते हैं।2- WWE SmackDown में डेब्यू करते हुए आसान जीत दर्ज कर सकते हैं द मोटर सिटी मशीन गंसनिक एल्डिस ने पिछले हफ्ते SmackDown में सैंटोस इस्कोबार की मांग के बाद एंजल और बेर्टो का मिस्ट्री टीम के खिलाफ मैच बुक कर दिया था। बता दें, काफी समय से ब्लू ब्रांड में वीडियो पैकेज के जरिए एक टीम के डेब्यू को हाइप किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि यह टीम मोटर सिटी मशीन गंस हो सकती है। इस बात की काफी संभावना है कि मोटर सिटी मशीन गंस इस हफ्ते SmackDown में एंजल और बेर्टो के खिलाफ मैच में डेब्यू कर सकते हैं। डेब्यू के बाद यह टीम सैंटोस इस्कोबार के साथियों को आसानी से हराकर WWE में करियर की धमाकेदार शुरूआत कर सकती है।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस का जिमी उसो पर गुस्सा फूट पड़ सकता है View this post on Instagram Instagram Postजिमी उसो ने पिछले हफ्ते SmackDown में इशारे से रोमन रेंस को जे उसो की मदद लेने को कहा था। हालांकि, रोमन ने मदद लेने से इंकार कर दिया था। इसके बावजूद जिमी Raw में मेन इवेंट जे के पास गए। जे ने रेड ब्रांड में अपने भाई से बात करने से इंकार कर दिया था। देखा जाए तो रोमन रेंस को यह चीज़ बिल्कुल भी पसंद नहीं आई होगी। यही कारण है कि उनका शो में जिमी उसो पर गुस्सा फूट पड़ सकता है और देखना रोचक होगा कि जिमी, रोमन को क्या जवाब देते हैं।