WWE SmackDown Things Subtly Told: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए बेकार साबित हुआ। हालांकि, स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन के अपने भाई के साथ रीयूनियन होने के भी संकेत दिए गए। साथ ही, ब्लू ब्रांड में फेमस टैग टीम का डेब्यू कराया गया। यही नहीं, शो में भविष्य से जुड़ी कुछ बड़ी चीज़ें भी टीज़ की गईं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- WWE का कैंडिस लेरे को बड़ा पुश देने का प्लान है?
टिफनी स्ट्रैटन इस हफ्ते WWE SmackDown में मौजूद नहीं थीं। यही कारण है कि निक एल्डिस के आदेश पर नाया जैक्स ने कैंडिस लेरे के साथ मिलकर टैग टीम मैच में बेली और नेओमी का सामना किया। इस मुकाबले में कैंडिस को अपने साथी इंडी हार्टवेल से मदद मिली थी।
लेरे ने इसका फायदा उठाकर बेली को अपना मूव देकर पिन करते हुए टीम को जीत दिला दी। देखा जाए तो कैंडिस लेरे को हाल ही में विमेंस Speed चैंपियन बनाया गया था। अब कैंडिस का रोल मॉडल जैसे बड़े स्टार को पिन करना इस बात का संकेत हो सकता है कि WWE उन्हें बड़ा पुश देना चाहती है।
4- WWE SmackDown में अगले हफ्ते एलए नाइट के कारण यूएस चैंपियनशिप कंटेडर मैच का नो कॉन्टेस्ट में होगा अंत?
एंड्राडे vs कार्मेलो हेज का यूएस चैंपियनशिप कंटेडर मैच इस हफ्ते SmackDown में होना था। हालांकि, इस मुकाबले को ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में शिफ्ट कर दिया गया है। यही नहीं, यूएस चैंपियन एलए नाइट को इस बड़े मैच का गेस्ट रेफरी बना दिया गया है। देखा जाए तो ये दोनों ही सुपरस्टार्स नाइट के दुश्मन हैं।
यही कारण है कि एलए मैच में एंड्राडे और कार्मेलो हेज द्वारा गलती करने के बाद उन्हें सबक सिखाने में देरी नहीं करेंगे। संभव है कि इस वजह से मेगास्टार की कार्मेलो और पूर्व AEW सुपरस्टार से झड़प हो सकती है। इससे गुस्सा होकर एलए नाइट मुकाबले का नो कॉन्टेस्ट के जरिए अंत करने का फैसला कर सकते हैं।
3- WWE SmackDown में अगले हफ्ते होगा कोडी रोड्स और गुंथर के बीच ब्रॉल?
WWE Crown Jewel में कोडी रोड्स को गुंथर का चैंपियन vs चैंपियन मैच में सामना करना है। कोडी इस हफ्ते Raw में गुंथर को कंफ्रंट करके Crown Jewel चैंपियनशिप मैच को हाइप करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल नहीं हुआ था।
अब अमेरिकन नाईटमेयर ने अगले हफ्ते SmackDown में गुंथर को आने का न्योता दे दिया है। संभव है कि इस बार इन दोनों सुपरस्टार्स की बातचीत बड़ी बहस का रूप ले सकती है। इसके बाद ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर जबरदस्त हमला करते हुए ब्रॉल की शुरूआत कर सकते हैं।
2- मोटर सिटी मशीन गन्स WWE SmackDown में टूर्नामेंट जीत सकते हैं
SmackDown में मौजूदा समय में WWE टैग टीम चैंपियंस के अगले चैलेंजर के लिए टूर्नामेंट हो रहा है। मोटर सिटी मशीन गन्स ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में डेब्यू करते हुए टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में ए टाउन डाउन अंडर और एंजल-बेर्टो को हराया।
इस चीज़ के जरिए मोटर सिटी गन्स की WWE में करियर की धमाकेदार शुरूआत हो गई है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी का इस टीम को तगड़ा पुश देने का प्लान है। यही कारण है कि यह टीम टूर्नामेंट जीतकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बना सकती है। हालांकि, यह टाइटल फिलहाल ब्लडलाइन में टोंगा ब्रदर्स के पास है और मोटर सिटी मशीन गन्स का उनसे चैंपियनशिप जीत पाना आसान नहीं होगा।
1- WWE SmackDown में रोमन रेंस और जिमी उसो को जल्द जे उसो की मदद मिल सकती है
जे उसो ने इस हफ्ते SmackDown में आकर सोलो सिकोआ को कंफ्रंट किया था। मेन इवेंट जे ने सोलो द्वारा ब्लडलाइन को लेकर उठाए गए कदम को लेकर उनकी आलोचना की थी। इसके साथ ही जे ने यह भी कहा था कि वो अगली बार सिकोआ से मिलने पर उनमें बदलाव देखना चाहेंगे।
हालांकि, सोलो सिकोआ ने मेन इवेंट में एक बार फिर रोमन रेंस की हालत खराब की और अपने भाई जिमी उसो को भी ब्लडलाइन के हमले का शिकार बनाया। देखा जाए तो जे उसो को यह चीज़ बिल्कुल भी पसंद नहीं आई होगी। यही कारण है कि जे जल्द ही SmackDown में रोमन रेंस और जिमी की मदद करने का फैसला कर सकते हैं।