SmackDown Surprises Can Happen: WWE SmackDown का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड होने की उम्मीद है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में भी ब्लडलाइन की कहानी में कुछ ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। साथ ही, रोमन रेंस (Roman Reigns) कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। ब्लू ब्रांड में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस का फेस-ऑफ भी होना है। इसके अलावा शो में कुछ सरप्राइज भी बुक किए जाने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में DIY टूट सकती है View this post on Instagram Instagram PostDIY के टॉमैसो चैम्पा पिछले कुछ समय से अजीब व्यवहार कर रहे हैं। टॉमैसो अपने पार्टनर जॉनी गार्गानो पर भी गुस्सा करते हुए दिखाई दे चुके हैं। चैम्पा ने पिछले हफ्ते SmackDown में WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में दखल देकर इसका नो कॉन्टेस्ट के जरिए अंत करा दिया था।इसके बाद जब जॉनी वहां टॉमैसो चैम्पा को समझाने आए तो वो उन्हें जोर से धक्का देकर वहां से चले गए। इन सब चीजों की वजह से ऐसा लगता है कि टॉमैसो अब शायद गार्गानो के साथ रहना नहीं चाहते हैं। अगर ऐसा है तो चैम्पा इस हफ्ते SmackDown में जॉनी गार्गानो पर खतरनाक हमला करके DIY का अंत कर सकते हैं।4- WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा को स्क्वॉश मैच में जीतने के लिए बुक किया जा सकता है View this post on Instagram Instagram PostSmackDown में पिछले हफ्ते शिंस्के नाकामुरा ने वापसी करके यूएस चैंपियन एलए नाइट पर हमला कर दिया था। इस चीज के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच राइवलरी की शुरूआत हो चुकी है। ऐसा लग रहा है कि शिंस्के ने नए कैरेक्टर में वापसी की है और कंपनी के पास शायद उन्हें लेकर बड़े प्लान है।संभव है कि WWE इस हफ्ते SmackDown में नाकामुरा को यूएस चैंपियन एलए नाइट के टक्कर के प्रतिद्वंदी के रूप में बिल्ड करने की शुरूआत कर सकती है। ऐसा करने के लिए कंपनी शिंस्के नाकामुरा को किसी रेसलर के खिलाफ स्क्वॉश मैच में जीत के लिए बुक करके उन्हें ताकतवर दिखा सकती है। यही नहीं, शिंस्के का शो में एलए नाइट से फेस-ऑफ भी हो सकता है।3- WWE SmackDown में केविन ओवेंस को सबक सिखा सकते हैं कोडी रोड्सकेविन ओवेंस के कारण रैंडी ऑर्टन चोटिल होकर लंबे समय के लिए ब्रेक पर जा चुके हैं। रैंडी के अच्छे दोस्त कोडी रोड्स इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। यही कारण है कि उन्होंने पिछले हफ्ते SmackDown में उनका केविन से सामना कराने की मांग की थी।अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में आखिरकार रोड्स और ओवेंस का फेस-ऑफ होने वाला है। ऐसा लग रहा है कि कोडी रोड्स इस सैगमेंट के दौरान केविन ओवेंस के उनके सामने आने के तुरंत बाद उनपर हमला कर सकते हैं। इसके बाद कोडी, केविन का पीट-पीटकर बुरा हाल करते हुए उनके दोस्त को चोटिल करने के लिए सबक सिखा सकते हैं।2- WWE SmackDown में नए ब्लडलाइन पर हमला कर सकते हैं सैथ रॉलिंस View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस को इस हफ्ते Raw में सोलो सिकोआ के कारण ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ हार मिली थी। सैथ इस चीज़ का जरूर बदला लेना चाहेंगे। यही कारण है कि रॉलिंस इस हफ्ते SmackDown में नज़र आकर नए ब्लडलाइन पर हमला कर सकते हैं।हालांकि, द आर्किटेक्ट नंबर्स गेम के आगे ज्यादा देर शायद ही टिक पाएंगे। इसके बाद असली ब्लडलाइन वहां सोलो सिकोआ के हील ग्रुप के खिलाफ ब्रॉल में सैथ रॉलिंस का साथ देने के लिए आ सकती है। यह देखना रोचक होगा कि सैथ इसके बाद WarGames मैच के लिए असली ब्लडलाइन की तरफ से लड़ने के लिए तैयार होते हैं या नहीं।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस को पॉल हेमन का कॉल आ सकता है View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने पिछले हफ्ते SmackDown में पॉल हेमन से मदद लेने के लिए उन्हें कॉल लगाया था। हालांकि, कॉल नहीं लग पाया था और रोमन काफी परेशान दिखाई दिए थे। देखा जाए तो रेंस को WarGames मैच के लिए 5वां मेंबर अभी तक नहीं मिल पाया है और उन्हें अपने वाइजमैन की मदद की सख्त जरूरत है।यह देखते हुए पॉल हेमन इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस को कॉल कर सकते हैं। पॉल इस फोन कॉल के दौरान रोमन को मदद का भरोसा दे सकते हैं। साथ ही, हेमन किसी मिस्ट्री सुपरस्टार के रेंस की टीम का 5वां मेंबर बनने के संकेत दे सकते हैं।