5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं 

WWE SmackDown, Roman Reigns, CM Punk, Paul Heyman, Cody Rhodes,
WWE SmackDown में जमकर बवाल देखने को मिला (Photo: WWE.com)

SmackDown Things Subtly Told: WWE SmackDown में इस हफ्ते भी ब्लडलाइन की कहानी का रोमांच बरकरार रहा। स्मैकडाउन (SmackDown) में दिग्गज ने वापसी करके रोमन रेंस (Roman Reigns) की टेंशन खत्म कर दी। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में शिंस्के नाकामुरा ने यूएस चैंपियन एलए नाइट को टारगेट करना जारी रखा। यही नहीं, कोडी रोड्स की कट्टर दुश्मन केविन ओवेंस के साथ जुबानी जंग देखने को मिली। साथ ही, भविष्य से जुड़े कुछ बड़े संकेत भी मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।

5- क्या WWE Survivor Series WarGames मैच में जेड कार्गिल की जगह लेंगी बेली?

जेड कार्गिल इस साल विमेंस WarGames मैच में कम्पीट करने वाली थीं। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में बैकस्टेज उनपर किसी ने खतरनाक हमला किया और वो कार के विंडशील्ड पर धराशाई नज़र आई थीं। इसके बाद जेड को एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल ले जाया गया।

इस हमले के बाद कार्गिल को अगले हफ्ते विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड मैच से हटा दिया गया है। अब उनके विमेंस WarGames मैच से बाहर होने का भी खतरा मंडराने लगा है। देखा जाए तो बेली की भी हील टीम से दुश्मनी देखने को मिल रही है। यही कारण है कि उन्हें WarGames मैच में जेड कार्गिल की जगह दी जा सकती है।

4- WWE Survivor Series में शिंस्के नाकामुरा vs एलए नाइट का यूएस चैंपियनशिप मैच हो सकता है

शिंस्के नाकामुरा ने पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी करके यूएस चैंपियन एलए नाइट पर अटैक किया था। इस हफ्ते एलए ने सैंटोस इस्कोबार को हराकर यूएस चैंपियनशिप रिटेन की। मुकाबले के बाद एक बार फिर नाइट पर नाकामुरा द्वारा जबरदस्त हमला किया गया। ऐसा लग रहा है कि जापानी सुपरस्टार ने WWE में मेगास्टार के यूएस टाइटल पर अपनी निगाहें टिका ली है।

यही कारण है कि एलए नाइट vs शिंस्के नाकामुरा के संभावित यूएस चैंपियनशिप मैच को Survivor Series के लिए बुक किया जा सकता है। देखा जाए तो नाकामुरा वापसी के बाद से ही खतरनाक नज़र आ रहे हैं। अगर यह मैच होता है तो नाइट के शिंस्के के हाथों टाइटल गंवाने का खतरा काफी ज्यादा होगा।

3- WWE SmackDown में अगले हफ्ते केविन ओवेंस के कारण कार्मेलो हेज के खिलाफ हार सकते हैं कोडी रोड्स

कोडी रोड्स का इस हफ्ते SmackDown में केविन ओवेंस के साथ प्रोमो वॉर देखने को मिला। इस दौरान केविन ने कोडी को यह भी कहा कि जब वो चाहेंगे तभी उन दोनों के बीच मैच होगा। इस सैगमेंट के बाद रोड्स की बैकस्टेज कार्मेलो हेज के साथ झड़प हो गई।

अब अगले हफ्ते के लिए कार्मेलो vs कोडी का मैच बुक कर दिया गया है। इस मुकाबले में केविन ओवेंस के दखल का खतरा लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि हेज इसका फायदा उठाकर कोडी रोड्स को हराते हुए सभी को हैरान कर सकते हैं।

2- WWE में नए ब्लडलाइन के लिए मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं

रोमन रेंस के पास कुछ समय पहले तक उनके वाइजमैन पॉल हेमन का साथ नहीं था। यही नहीं, रोमन को Survivor Series में मेंस WarGames मैच के लिए 5वां मेंबर भी नहीं मिल रहा था। नए ब्लडलाइन के ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ इस चीज को लेकर काफी समय से रेंस पर तंज कस रहे थे।

सोलो ने इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस और उनके साथियों को हार मानकर उनके सामने सरेंडर करने को कहा। इसके बाद पॉल हेमन ने वापसी कर ली और उनके साथ सीएम पंक ने रोमन की टीम के 5वें मेंबर के रूप में रिटर्न किया। इससे रेंस की टीम काफी मजबूत हो चुकी है और इस चीज ने नए ब्लडलाइन के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

1- क्या सैथ रॉलिंस WWE Survivor Series में मेंस WarGames मैच के नतीजे में अहम भूमिका निभाएंगे?

सैथ रॉलिंस को मेंस WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम के 5वें मेंबर के रूप में टीज़ किया जा रहा था। हालांकि, सीएम पंक ने रोमन की टीम जॉइन कर ली है। देखा जाए तो सैथ, पंक को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं और वो रेंस को भी कट्टर दुश्मन मानते हैं।

वहीं, रॉलिंस को सोलो सिकोआ के नए ब्लडलाइन से भी बदला लेना बाकी है। यही कारण है कि सैथ रॉलिंस के Survivor Series में मेंस WarGames मैच में दखल देने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। अब देखना रोचक होगा कि सैथ के मुकाबले में दखल देने की स्थिति में दोनों में से किस टीम को फायदा होने वाला है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications