5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं 

WWE SmackDown, Solo Sikoa, Jacob Fatu, Damian Priest,
WWE SmackDown में डेमियन प्रीस्ट की शुरूआत शानदार रही (Photo: WWE.com)

SmackDown Things Subtly Told (24 January 2025): WWE SmackDown में इस हफ्ते भी रॉयल रंबल (Royal Rumble) को जबरदस्त तरीके से बिल्ड किया जाना जारी रहा। स्मैकडाउन (SmackDown) में कुछ बड़े मुकाबले भी देखने को मिले। इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर की वापसी की तारीख का खुलासा हो गया। यही नहीं, शो में भविष्य से जुड़े कुछ संकेत भी मिले और बड़ा फिउड टीज़ किया गया। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।

5- क्या DIY Royal Rumble 2025 में WWE टैग टीम टाइटल हारने वाले हैं?

इस हफ्ते SmackDown में 2025 के Royal Rumble के लिए DIY vs मोटर सिटी मशीन गन्स के WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान हो गया। बता दें, यह 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच होने वाला है। DIY ने MCMG से ही टाइटल जीता था लेकिन उन्होंने चैंपियन बनने के लिए चीटिंग का सहारा लिया था।

बता दें, DIY को Royal Rumble में मोटर सिटी मशीन गन्स को हराने के लिए दो मौकों पर पिन करना होगा। यह बिल्कुल भी आसान काम नहीं होगा और MCMG शायद इस बार हील टीम को चीटिंग करने का मौका भी नहीं देंगे। यही कारण है कि Royal Rumble में DIY के WWE टैग टीम चैंपियनशिप गंवाने की संभावना काफी बढ़ चुकी है।

4- WWE Saturday Night's Main Event में ब्रॉन स्ट्रोमैन और जेकब फाटू का एक-दूसरे को हराना आसान नहीं होगा

ब्रॉन स्ट्रोमैन और जेकब फाटू के बीच Saturday Night's Main Event में मैच होना है। बता दें, जेकब ने इस हफ्ते एलए नाइट की टामा टोंगा के खिलाफ जीत के बाद उनपर अटैक कर दिया। इसके बाद ब्रॉन रिंग में आ गए और उनका फाटू के साथ झड़प देखने को मिला।

स्ट्रोमैन ने इस दौरान समोअन वेयरवुल्फ को क्लोथ्सलाइन देकर रिंग से बाहर कर दिया लेकिन इसका नए ब्लडलाइन मेंबर पर बिल्कुल असर नहीं हुआ। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और जेकब फाटू के लिए एक-दूसरे को हराना बिल्कुल आसान नहीं होगा। यह बात पक्की है कि ब्रॉन और जेकब मुकाबले में एक-दूसरे की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

3- क्या शार्लेट फ्लेयर बनेंगी WWE Royal Rumble विजेता?

इस हफ्ते SmackDown में शार्लेट फ्लेयर का दूसरा वीडियो पैकेज देखने को मिला। नए वीडियो पैकेज में शार्लेट के इस साल विमेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने का ऐलान हुआ। बता दें, फ्लेयर 2020 में इस मुकाबले की विजेता रही थीं और दो मौकें पर रनर अप भी रह चुकी हैं।

शार्लेट फ्लेयर के शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उनके 2025 विमेंस Royal Rumble विजेता बनने की संभावना काफी ज्यादा है। यह मुकाबले में शामिल दूसरे सुपरस्टार्स के लिए खतरे की घंटी है। अब देखना रोचक होगा कि दूसरे रेसलर्स Royal Rumble मैच में शार्लेट को रोकने के लिए क्या करने वाले हैं।

2- डेमियन प्रीस्ट की भविष्य में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री हो सकती है

डेमियन प्रीस्ट ने WrestleMania XL में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया था और वो अच्छे चैंपियन साबित हुए थे। गुंथर ने SummerSlam 2024 में फिन बैलर की मदद से उनकी बादशाहत का अंत किया था। ऐसा लग रहा है कि प्रीस्ट की एक बार फिर वर्ल्ड टाइटल पिक्चर में एंट्री हो सकती है।

बता दें, डेमियन को इस हफ्ते SmackDown में ब्लू ब्रांड का हिस्सा बना दिया गया। उन्होंने शो में कार्मेलो हेज को भी हराया। इसके बाद डेमियन प्रीस्ट ने बैकस्टेज सैगमेंट में कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के पीछे जाने के संकेत दिए थे। इस वजह से भविष्य में दोनों के बीच टाइटल मैच होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है।

1- क्या WWE के पास सोलो सिकोआ के लिए कोई प्लान नहीं है?

सोलो सिकोआ उला फाला गंवाने के बाद पिछले हफ्ते SmackDown में पहली बार नज़र आए थे। हालांकि, सोलो बिना कुछ कहे क्राउड के बीच से चले गए थे। उम्मीद थी कि सिकोआ इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में अपनी चुप्पी तोड़ेंगे लेकिन वो शो में नज़र ही नहीं आए।

ऐसा लग रहा है कि WWE सोलो सिकोआ के उला फाला हारने के बाद अभी तक उनके लिए आगे का प्लान नहीं बना पाई है। यह उन्हें शो से दूर रखने का बड़ा कारण हो सकता है। सोलो ने 2025 Royal Rumble मैच में एंट्री का अभी तक ऐलान भी नहीं किया है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications