SmackDown Surprises Can Happen (28 February 2025): WWE SmackDown का इस हफ्ते Elimination Chamber से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। स्मैकडाउन (SmackDown) में दो बड़े टाइटल मुकाबले होने हैं। इसके अलावा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) जैसे कई टॉप स्टार्स एलिमिनेशन चैंबर को हाइप करने के लिए शो में मौजूद रहने वाले हैं। इस वजह से ब्लू ब्रांड में कुछ सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।
5- ज़ेलिना वेगा WWE SmackDown में चेल्सी ग्रीन की मिस्ट्री प्रतिद्वंदी हो सकती हैं
विमेंस यूएस चैंपियन चेल्सी ग्रीन को इस हफ्ते SmackDown में मिस्ट्री सुपरस्टार के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। इस मुकाबले को जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में ग्रीन के साथ बैकस्टेज मुलाकात के बाद बुक किया था। गौर करने वाली बात यह है कि ज़ेलिना वेगा ने हाल ही में X पर चेल्सी ग्रीन के पोस्ट का जवाब विमेंस यूएस टाइटल की तस्वीर शेयर करके दी थी। इस वजह से संभव है कि ज़ेलिना SmackDown में चेल्सी की मिस्ट्री चैलेंजर हो सकती हैं। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि ग्रीन, वेगा के खिलाफ टाइटल रिटेन कर पाती हैं या नहीं।
4- WWE SmackDown में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस एक-दूसरे को कंफ्रंट करके बिना ब्रॉल किए हुए वापस जा सकते हैं
सैमी ज़ेन को Elimination Chamber में केविन ओवेंस के खिलाफ Unsanctioned मैच लड़ना है। ये दोनों ही कनाडा के रहने वाले हैं। बता दें, SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड का आयोजन टोरंटो, कनाडा में होने वाला है। संभव है सैमी और केविन अपने मैच को आखिरी बार हाइप करने के लिए ब्लू ब्रांड में एक-दूसरे को कंफ्रंट कर सकते हैं। हालांकि, होम क्राउड होने की वजह से ज़ेन-ओवेंस संयम बनाए रख सकते हैं और ये दोनों बिना ब्रॉल किए हुए वापस जाते हुए चौंका सकते हैं।
3- WWE SmackDown में द मिज़ के कारण एलए नाइट यूएस चैंपियन बनने से चूक सकते हैं
एलए नाइट को इस हफ्ते SmackDown में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। एलए की मौजूदा समय में शिंस्के के अलावा द मिज़ के साथ भी दुश्मनी देखने को मिल रही है। बता दें, नाइट ने कुछ हफ्ते पहले SmackDown में मिज़ को सिंगल्स मैच में हराया था। वहीं, पिछले हफ्ते द मिज़ की टीम ने नाकामुरा की मदद से एलए नाइट की टीम को टैग टीम मैच में हराया था। इस बात की काफी संभावना है कि मिज़ इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में यूएस चैंपियनशिप मैच में दखल देकर नाइट का मोमेंटम तोड़ सकते हैं। वहीं, शिंस्के नाकामुरा इसका फायदा उठाकर एलए को हराकर अपना टाइटल रन जारी रख सकते हैं।
2- ड्रू मैकइंटायर WWE SmackDown में कोडी रोड्स पर हमला करके Elimination Chamber को लेकर हुंकार भर सकते हैं
ड्रू मैकइंटायर ने पिछले हफ्ते SmackDown में जिमी उसो के खिलाफ हार के बाद खतरनाक हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी। बता दें, ड्रू इस साल भी Elimination Chamber मैच का हिस्सा होने वाले हैं। देखा जाए तो मैकइंटायर इस बड़े मुकाबले से पहले स्टेटमेंट जारी करना चाहेंगे। चूंकि, Elimination Chamber विजेता को WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। यही कारण है कि स्कॉटिश वॉरियर इस हफ्ते SmackDown में कोडी पर खतरनाक हमला करके Elimination Chamber मैच जीतने को लेकर हुंकार भर सकते हैं।
1- WWE SmackDown में जेकब फाटू को लीडर मान सकते हैं सोलो सिकोआ
सोलो सिकोआ के उला फाला हारने के बाद से ही जेकब फाटू लीडर के रूप में बर्ताव कर रहे हैं। सोलो, जेकब और टामा टोंगा के साथ ग्रुप में काम करना जारी रखना चाहते हैं। हालांक, फाटू SmackDown में सिकोआ से अलग होने के संकेत दे रहे हैं। पूर्व ट्राइबल चीफ को भी शायद WWE में अकेला होने का डर सताने लगा है। यही कारण है कि सोलो सिकोआ इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में जेकब फाटू को अपना लीडर मानते हुए उनके साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश कर सकते हैं।