Championship Match Announced Next SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड के लिए एक बड़ा मैच ऑफिशियल कर दिया है। यह एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) से पहले ब्लू ब्रांड का आखिरी एपिसोड होने वाला है। इसी वजह से बवाल मचना तय है। अब ब्लू ब्रांड के अगले शो के लिए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच को बुक कर दिया गया है।
WWE ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा बहुत बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने बताया कि शिंस्के नाकामुरा अगले हफ्ते अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को दांव पर लगाने वाले हैं। उनका सामना एलए नाइट से देखने को मिलेगा। नाइट ने 14 फरवरी 2025 के SmackDown के एपिसोड में द मिज़ को हराया था और इसी के कारण वो नंबर 1 कंटेंडर बन गए थे। अब अगले हफ्ते उनके पास नाकामुरा को हराकर उनका गुरुर तोड़ने और चैंपियनशिप दोबारा हासिल करने का चांस होगा।
Survivor Series WarGames 2024 में एलए नाइट अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ गंवा बैठे थे। अब मेगा स्टार जीत दर्ज करके दोबारा चैंपियन बनना चाहेंगे।
पूर्व WWE स्टार ने शिंस्के नाकामुरा की बुकिंग की कड़ी आलोचना की
पिछले तीन महीने से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को शिंस्के नाकामुरा होल्ड कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें बेहद खराब बुकिंग मिल रही है Sportskeeda के The Wrestling Outlaws शो पर EC3 नज़र आए थे और इसी बीच उन्होंने शिंस्के नाकामुरा की बुकिंग की कड़ी आलोचना की। उन्होंने बताया कि नाकामुरा ने सैथ रॉलिंस के साथ डेढ़ साल पहले स्टोरीलाइन में प्रभावित किया था लेकिन इसके बाद से उनका कद कम ही होता गया है। उन्होंने अभी के रन को भी उसी में शामिल किया। उन्होंने कहा,
"चैंपियनशिप के साथ हमेशा ही चुनना बहुत मुश्किल रहता है। आप किसी को बिल्ड करते हैं और अगर उन्हें बड़ी जीत नहीं मिलती है, तो फिर वो हमेशा ही इंतजार करते रह जाते हैं। अगर वो कुछ बदलाव नहीं करते हैं, तो यह चीज जरूर होती है। मुझे महसूस हुआ था कि WWE ने डेढ़ साल पहले उनके (शिंस्के नाकामुरा) साथ अच्छा काम किया था, जहां उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ स्टोरीलाइन में डाला गया। बाद में उन्हें दोबारा नीचे भेज दिया गया और वो मिस्ट्री स्टार बन गए। वो समुद्र के किनारे निंजा से जुड़ी चीजें करने लग गए।"