WWE SmackDown: 7 चीजें जो कंपनी ने इशारों-इशारों में बताई

ब्रे वायट और जॉन सीना
ब्रे वायट और जॉन सीना

#2 एक बेहतरीन फाइनल सैगमेंट

इस सैगमेंट में सबकुछ अच्छा था और ये शो का आखिरी सैगमेंट था तो ये और भी अच्छी बात थी। इसकी वजह से ये शो का टॉकिंग पॉइंट बन गया और कंपनी को कैमरा एंगल इस्तेमाल करने का मौका भी मिला। द फीन्ड का आना और फिर ब्रे वायट का आकर द फीन्ड के प्रसिद्ध शब्द 'लेट मी इन' कहकर गायब हो जाना इस सैगमेंट को एक अलग ही स्तर पर ले गए। एक ऐसा ही सैगमेंट दूसरी कंपनी ने भी किया था लेकिन वो उसमें सफल नहीं रह पाए थे जबकि इस बार तो कंपनी ने इसको प्रदर्शित करते समय धमाल कर दिया। इससे ये भी जाहिर हुआ कि ब्रे वायट रेसलमेनिया में जीत जाएंगे।

ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनपर कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर हुआ

#1 WWE को रोमन रेंस को हटाने के लिए किसी कहानी की जरूरत नहीं पड़ी

रोमन रेंस को हटाने के लिए किसी कहानी की जरूरत नहीं पड़ी
रोमन रेंस को हटाने के लिए किसी कहानी की जरूरत नहीं पड़ी

रोमन रेंस को हटाने के लिए कंपनी किसी कहानी की जरूरत नहीं पड़ी और उन्होंने एकाएक ही ब्रॉन स्ट्रोमैन को गोल्डबर्ग का विरोधी घोषित कर दिया। इससे बिना बिल्डअप के कहानी में दम कम है लेकिन ये एक इशारा भी है कि ब्रॉन ही मैच जीतेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now