SmackDown की 3 दुश्मनियां जिन्हें जल्द से जल्द शुरु होना चाहिए

SmackDown could put its founding members to good use

#1 रैंडी ऑर्टन और रे मिस्टीरियो

Ad

youtube-cover
Ad

एजे स्टाइल्स अकेले स्मैकडाउन के सबसे बड़े स्टार नहीं हैं। उनके साथ रैंडी ऑर्टन और रे मिस्टीरियो जैसे रैसलर्स भी हैं जो काफी सालों से कंपनी के लिए काम कर रहे हैं।

रे मिस्टीरियो ने काफी शानदार तरीके से अपनी वापसी की और आते ही उन्होंने स्मैकडाउन 1000 में शिंस्के के नाकामुरा को हराकर WWE क्राउन ज्वेल में अपनी जगह बनाई और उसके बाद उन्होंने रैंडी ऑर्टन को सेमीफाइनल में हराया था।

अपनी हार का बदला लेते हुए रैंडी ऑर्टन ने पिछले हफ्ते रे मिस्टीरियो पर हमला भी किया। इन दोनों की दुश्मनी काफी शानदार हो सकती है। रैंडी ऑर्टन ने इस साल जैफ हार्डी के साथ दुश्मनी करके यह साबित कर दिया कि उनसे ज्यादा खतरनाक हील रैसलर कोई नहीं है। वहीं मिस्टीरियो काफी अच्छे फेस रैसलर हैं। अब देखना होगा कि दोनों की स्टोरीलाइन किस तरह से आगे बढ़ती है।

लेखक- अली अकबर अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications