5 चीजें जो WWE ने SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई

स्मैकडाउन में काफी कुछ हुआ
स्मैकडाउन में काफी कुछ हुआ

रोड टू रेसलमेनिया नजदीक है और WWE साल के सबसे बड़े पीपीवी के मद्देनजर ही सभी बुकिंग कर रही है। इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में एलिमिनेशन चैंबर और रेसलमेनिया को लेकर कई बड़े ऐलान हुए। रेसलमेनिया के लिए दो ब्लॉकबस्टर मुकाबलों का ऐलान हो चुका है।

शो में इसके अलावा काफी कुछ हुआ और फैंस को भी एपिसोड में काफी मजा भी आया। अब हम बिना किसी देरी के नजर डालते हैं उन चीजों के बारे में जो WWE ने स्मैकडाउन के जरिए बताया:

#) जॉन सीना के सैगमेंट ने किस तरफ इशारा किया

स्मैकडाउन में जॉन सीना ने वापसी की और ऐलान किया कि वो रेसलमेनिया में नजर नहीं आएंगे। हालांकि एंट्रैंस रैंप पर फीन्ड ने उन्हें मैच के लिए चैलैंज किया, जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया। सीना और ब्रे वायट के बीच रेसलमेनिया 30 में हुआ था, जिसे हारने के बाद वायट को काफी नुकसान हुआ था।

अब 6 साल बाद दोनों के बीच रेसलमेनिया में फिर मैच होने वाला है। निश्चित ही WWE दोबारा फीन्ड को हराने का जोखिम नहीं उठाना चाहेगी। इसी वजह से क्या इस मैच के बाद सीना रिटायर हो जाएंगे? सीना अब लगातार WWE में नजर नहीं आते हैं, इसी वजह से हो सकता है रेसलमेनिया 36 में सीना अपना आखिरी मैच लड़े और अपनी विरासत को युवा रेसलर्स को दे जाएं।

#) एलिमिनेशन चैंबर में बड़े सुपरस्टार की इनरिंग वापसी

एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। इससे पहले स्मैकडाउन में कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ। स्ट्रोमैन ने साफ कह दिया कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि तीनों से ही लड़ना है उन्हें। सैमी जेन ने इस बात का फायदा उठाया और ऐलान कर दिया कि एलिमिनेशन चैंबर में आईसी चैंपियनशिप के लिए 3 ऑन 1 हैंडीकैप मैच रहेगा।

इससे एक बात साफ हो गई है कि स्ट्रोमैन को शिंस्के नाकामुरा, सिजेरो और सैमी जेन का सामना करना होगा। सैमी जेन भी अगस्त के बाद पहली बार मैच लड़ते हुए नजर आएंगे और एलिमिनेशन चैंबर में उनकी इनरिंग वापसी हो रही है।

#)वापसी के बाद साशा बैंक्स की हार का मतलब?

साशा बैंक्स ने अपने होमटाउन में जबरदस्त वापसी की और उनके कारण ही नेओमी और बेली का मुकाबला डिसक्वालिफिकेशन के जरिए खत्म हुआ। हालांकि इसके बाद हुए टैग टीम मैच में साशा बैंक्स ने पिन लिया और साशा की वापसी हार के साथ हुई।

हालांकि इसका असर एलिमिनेशन चैंबर मैच में देखने को मिल सकता है। स्मैकडाउन विमेंस रोस्टर का मैच भी चैंबर में हो सकता है। यह पहला मौका हो सकता है जब मेंस चैंबर मैच नहीं हो सकते हैं, लेकिन फैंस को कई बेहतरीन विमेंस सुपरस्टार्स चैंबर में दिखाई दे सकती हैं। साशा बैंक्स के लिए आने वाला पीपीवी काफी अहम हो सकता है।

#) टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए बिल्डअप की शुरुआत

एलिमिनेशन चैंबर के अंदर द मिज और जॉन मॉरिसन स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को द उसोज, न्यू डे, लूचा हाउस पार्टी, हैवी मशीनरी और डॉल्फ जिगलर-रॉबर्ट रूड के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके बाद मिज और मॉरिसन का मुकाबला द उसोज के खिलाफ हुआ।

यह एक जबरदस्त टैग टीम मुकाबला था, जिसके अंत में उसोज ने चैंपियन को शिकस्त दी। हालांकि चैंपियन को मिली हार से एक बात साफ हो गई कि एलिमिनेशन चैंबर में चैंपियन ही अपने टाइटल को रिटेन कर सकते हैं और रेसलमेनिया में एक और मल्टी टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि इस मैच के बिल्डअप की शुरुआत शानदार तरीके से हुई।

#) रोमन रेंस को मिला उनका मौका

सुपर शोडाउन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले गोल्डबर्ग ने स्मैकडाउन में "who's next' की बात कही, लेकिन जब सभी को उम्मीद थी कि फीन्ड आकर गोल्डबर्ग को कंफ्रंट करेंगे, लेकिन वहां रोमन रेंस आए और उन्होंने गोल्डबर्ग को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया।

2018 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को बीमारी के कारण छोड़ने के बाद से रेंस को इस चैंपियनशिप के लिए कोई भी मौका नहीं मिला। हालांकि इतने समय के बाद सबसे बड़े स्टेज पर उन्हें उनका मौका मिल गया है।इस साल रेसलमेनिया में पहली बार यह दोनों सुपरस्टार्स आमने-सामने होने वाले हैं। सभी उम्मीद करेंगे कि रेंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम करें।

Quick Links