SmackDown Things Subtly Told (6 December 2024): WWE SmackDown का इस हफ्ते Survivor Series के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन में विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट जारी रहा। वहीं, नए ब्लडलाइन ने मेंस WarGames मैच में मिली हार का गुस्सा दूसरे सुपरस्टार्स पर उतारा। ब्लू ब्रांड में मोटर सिटी मशीन गन्स के WWE टैग टीम चैंपियनशिप रन का भी अंत हो गया। इसके साथ ही शो में भविष्य से जुड़े कुछ बड़े संकेत मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- क्या WWE SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन को एक बार फिर बड़ा पुश मिलने वाला है?
टिफनी स्ट्रैटन ने इस हफ्ते SmackDown में विमेंस यूएस चैंपियनशिप के फर्स्ट राउंड में नेओमी और इलेक्ट्रा लोपेज को हराकर लूजिंग स्ट्रीक का अंत कर दिया। देखा जाए तो नेओमी को इस मुकाबले में जीत की ज्यादा जरूरत थी। टिफनी पहले ही विमेंस Money in the Bank विजेता है और उनके पास इसका इस्तेमाल करके टॉप टाइटल जीतने का मौका है।
स्ट्रैटन की जीत बताती है कि WWE ने शायद उन्हें एक बार फिर बड़ा पुश देने का मन बना लिया है। टिफनी स्ट्रैटन बड़ा पुश जरूर डिजर्व करती हैं लेकिन कंपनी को उन्हें पहली विमेंस यूएस चैंपियन बनाने की भूल नहीं चाहिए। इसके बजाए टिफनी को MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन के जरिए WWE विमेंस चैंपियन या विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनाना ज्यादा सही रहेगा।
4- WWE SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर हुए हमले के पीछे DIY का हाथ हो सकता है
इस हफ्ते SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर बैकस्टेज किसी ने हमला किया था। इसके बाद जॉनी गार्गानो ने उन्हें और टॉमैसो चैम्पा को स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की जगह मोटर सिटी मशीन गन्स के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में शामिल करने की मांग की थी। जॉनी की मांग मान ली भी गई।
बता दें, गार्गानो ने मुकाबले के दौरान हील टर्न ले लिया था। इसके बाद उन्होंने टॉमैसो चैम्पा के साथ मिलकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत ली। ऐसा लग रहा है कि जॉनी गार्गानो-टॉमैसो ने ही टाइटल मैच पाने के लिए स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर अटैक करके उनकी हालत खराब की थी।
3- WWE Saturday Night's Main Event में केविन ओवेंस vs कोडी रोड्स मैच में कोई स्टिपुलेशन जोड़ी जाएगी?
कोडी रोड्स को Saturday Night's Main Event में केविन ओवेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा। बता दें, कोडी ने इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में नॉन-टाइटल मैच में चैड गेबल को हराया था। इस मुकाबले के बाद केविन ने रोड्स पर हमला करके ब्रॉल की शुरूआत की थी।
इसे रोकने के लिए ऑफिशियल्स को आना पड़ा था। मैच के दौरान कोडी रोड्स-केविन ओवेंस को रोकने वाला कोई नहीं होगा और ये दोनों एक-दूसरे का बुरा हाल करने के लिए हथियार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। देखा जाए तो WWE इतने बड़े मुकाबले का DQ के जरिए अंत नहीं कराना चाहेगी। यही कारण है कि जल्द केविन ओवेंस vs कोडी रोड्स मैच में स्टिपुलेशन जोड़ा जा सकता है।
2- WWE में नए ब्लडलाइन से निपटने के लिए टीम बनाएंगे एलए नाइट और एंड्राडे?
एलए नाइट और एंड्राडे इस हफ्ते SmackDown में शिंस्के नाकामुरा से यूएस चैंपियनशिप मैच मांगते हुए दिखाई दिए। हालांकि, तभी नए ब्लडलाइन ने आकर नाइट और पूर्व AEW सुपरस्टार पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। देखा जाए तो एलए और एंड्राडे उनपर हुए हमले का हील फैक्शन से जरूर बदला लेना चाहेंगे।
इन दोनों का नए ब्लडलाइन से अलग-अलग भिड़ना खतरे से खाली नहीं होगा। इस वजह से एलए नाइट और एंड्राडे कुछ वक्त के लिए टीम बनाकर सोलो सिकोआ के ग्रुप से फिउड करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, नाइट और एंड्राडे का टीम बनाने के बावजूद हील फैक्शन को सबक सिखाना आसान नहीं होगा।
1- रोमन रेंस शायद एक बार फिर WWE से ब्रेक पर जा चुके हैं
रोमन रेंस की टीम की Survivor Series 2024 में मेंस WarGames मैच में धमाकेदार जीत हुई थी। उम्मीद थी कि रोमन इस हफ्ते SmackDown में नज़र आकर नए ब्लडलाइन से राइवलरी आगे बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, रेंस ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में नज़र ही नहीं आए।
उनके अलावा असली ब्लडलाइन के बाकी मेंबर्स ने भी शो से दूरी बनाए रखी। ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस एक बार फिर ब्रेक पर जा चुके हैं। रिपोर्ट्स की माने तो रोमन Saturday Night's Main Event से भी बाहर हो चुके हैं। अब रेंस शायद टीवी पर अगली बार Raw के Netflix पर डेब्यू एपिसोड में दिखाई देंगे।