5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं

WWE SmackDown, Roman Reigns, Cody Rhodes, Solo Sikoa, Bloodline,
WWE SmackDown में रोमन रेंस को रोकना काफी मुश्किल होगा (Photo: WWE.com)

WWE SmackDown Things Subtly Told (9 August 2024): WWE SmackDown का इस हफ्ते समरस्लैम (SummerSlam) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। रोमन रेंस (Roman Reigns) ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में ब्लडलाइन पर खतरनाक हमला करते हुए दिखाई दिए। वहीं, कुछ चैंपियंस को नए चैलेंजर्स मिलने समेत काफी कुछ देखने को मिला।

इसके साथ ही भविष्य से जुड़ी कुछ बड़ी चीज़ें टीज़ की गईं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।

5- क्या DIY बनेंगे WWE SmackDown में ब्लडलाइन के नए चैलेंजर?

ब्लडलाइन मेंबर्स जेकब फाटू और टामा टोंगा पिछले हफ्ते SmackDown में DIY को हराकर नए WWE टैग टीम चैंपियंस बने थे। बेबीफेस टीम इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में प्रिटी डेडली को हराने के साथ ही जेकब और टामा के खिलाफ चैंपियनशिप मैच पाने के एक कदम करीब पहुंच गई। DIY ने प्रिटी डेडली के खिलाफ मैच से पहले ब्लडलाइन से अपना बदला लेने की बात कही थी।

ऐसा लग रहा है कि WWE इन दोनों टीमों की राइवलरी आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इस वजह से DIY के जेकब फाटू और टामा टोंगा का अगला चैलेंजर बनने की संभावना काफी बढ़ चुकी है।

4- क्या WWE SmackDown में नाया जैक्स को सेलिब्रेशन सैगमेंट में टिफनी स्ट्रैटन से मिलेगा धोखा?

अगले हफ्ते SmackDown में नाया जैक्स के WWE विमेंस चैंपियन बनने का सेलिब्रेशन मनाया जाने वाला है। टिफनी स्ट्रैटन इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में इस सेलिब्रेशन की तैयारियां करती हुई दिखाई दीं। उसी वक्त चेल्सी ग्रीन ने आकर अगले हफ्ते टिफनी द्वारा नाया पर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का दावा किया।

स्ट्रैटन ने तुरंत ही चेल्सी के दावे को नकार दिया। हालांकि, टिफनी स्ट्रैटन एक हील सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि उनके अगले हफ्ते नाया जैक्स को धोखा देकर उनपर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की संभावना बनी हुई है।

3- WWE SmackDown में एलए नाइट फाइटिंग यूएस चैंपियन साबित हो सकते हैं

लोगन पॉल का यूएस चैंपियन के रूप में रन काफी बेकार था। उन्होंने 273 दिन लंबे टाइटल रन के दौरान केवल तीन मौकों पर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी। एलए नाइट ने SummerSlam में लोगन को हराकर उनसे यूएस चैंपियनशिप जीत ली थी।

ऐसा लग रहा है कि नाइट SmackDown में फाइटिंग चैंपियन साबित होने वाले हैं। उन्हें इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में सैंटोस इस्कोबार के रूप में पहला चैलेंजर मिल भी गया। संभावना ज्यादा है कि एलए मुकाबले में सैंटोस को हराकर अपनी यूएस चैंपियनशिप रिटेन करेंगे। मेगास्टार इसके बाद भी नियमित रूप से अपना टाइटल डिफेंड करना जारी रख सकते हैं।

2- WWE SmackDown में कोडी रोड्स के लिए टॉप हील चैलेंजर्स की कमी हो चुकी है

कोडी रोड्स ने SummerSlam में सोलो सिकोआ को हराकर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। वहीं, कोडी ने इस हफ्ते SmackDown में Bash in Berlin के लिए केविन ओवेंस के खिलाफ टाइटल मैच बुक कराया। देखा जाए तो केविन एक बेबीफेस स्टार हैं।

कंपनी को यह मुकाबला इसलिए बुक करना पड़ा क्योंकि कोडी रोड्स पहले ही SmackDown में मौजूद टॉप हील चैलेंजर्स का सामना कर चुके हैं। देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन के हील टर्न लेकर रोड्स के खिलाफ टाइटल फिउड में आने की अफवाहें सामने आई थीं। हालांकि, उन्होंने Raw में जाकर गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच बुक करा लिया है।

1- WWE SmackDown में जेकब फाटू के बिना ब्लडलाइन रोमन रेंस के सामने टिक नहीं पाएगी

रोमन रेंस ने इस हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद अकेले ही ब्लडलाइन की हालत खराब कर दी। बता दें, सोलो सिकोआ मेन इवेंट में टामा टोंगा और टांगा लोआ को रोमन के हाथों पिटने के लिए छोड़कर रैंप पर चले गए थे। देखा जाए तो नए ब्लडलाइन को इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में अपने सबसे खतरनाक मेंबर जेकब फाटू की काफी कमी खली।

जेकब ही वो सुपरस्टार हैं जो रेंस को टक्कर दे सकते हैं। अगर फाटू को ठीक होने में वक्त लगने वाला है तो सोलो सिकोआ को हिकुलियो का डेब्यू कराने पर विचार करना चाहिए। अगर सोलो ऐसा नहीं करते हैं तो उनका फैक्शन आने वाले समय में होने वाले ब्रॉल में भी रोमन रेंस के आगे टिक नहीं पाएगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now