इस हफ्ते स्मैकडाउन में एक्शन कम नजर आया लेकिन टीएलसी पीपीवी को लेकर बिल्डअप शानदार रहा। शो में फीन्ड और मिज के बीच फाइट देखने को मिली। इन दोनों का अब टीएलसी पीपीवी में मुकाबला होगा। द रिवाइवल ने फैटल 4वे मैच जीता। द रिवाइवल का मुकाबला न्यू डे के साथ टीएलसी में होगा। लेसी इवांस की फ्यूड भी साशा बैंंक्स और बेली के साथ जारी रही। ड्रेक मेवरिक और इलायस के बीच भी सैगमेंट शानदार हुए।
यह भी पढ़ें: TLC 2019 में डेनियल ब्रायन की जगह द मिज़ को द फीन्ड का प्रतिद्वंदी बनाने के 5 कारण
मेन इवेंट में जिगलर का मुकाबला रोमन रेंस के साथ हुआ। इसमें किंग कॉर्बिन ने दखलअंदाजी की। मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल की लेकिन मैच के बाद किंग कॉर्बिन और जिगलर ने रोमन को हथकड़ी लगाकर उनके ऊपर डॉग फूड डाला।
इस हफ्ते स्मैकडाउन की व्यूअरशिप 2.446 मिलियन रही। पहले घंटे की व्यूअरशिप 2.536 मिलियन रही और जबकि दूसरे घंटे की व्यूअरशिप 2.356 मिलियन रही। पिछले एपिसोड के मुकाबले देखा जाए तो इस बार 5.2 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन की व्यूअरशिप 2.325 मिलियन थी।
टीएलसी पीपीवी के हिसाब से देखा जाए तो ये स्मैकडाउन के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि सर्वाइवर सीरीज के बाद रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड काफी खास नहीं रहे थे। ये दिसंबर माह में अच्छी खबर सामने आई है कि व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
Published 08 Dec 2019, 10:09 IST