WWE TLC 2019: डेनियल ब्रायन की जगह द मिज़ को ब्रे वायट का प्रतिद्वंदी बनाने के 5 कारण

डेनियल ब्रायन और द मिज़
डेनियल ब्रायन और द मिज़

TLC पीपीवी में डेनियल ब्रायन को हटाकर द मिज़ को ब्रे वायट का नया प्रतिद्वंदी बनाया गया है। पहले प्लान के हिसाब से डेनियल ब्रायन, द फीन्ड का सामना करने वाले थे। लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब प्लान बदला जा चुका है और अब मिज़, ब्रे वायट का सामना करने जा रहे हैं।

दिलचस्प रूप से यह यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच नहीं होगा। TLC में होने जा रहा यह एक नॉन-टाइटल मैच होगा और ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि इस स्टोरीलाइन का टाइटल से कोई लेना-देना नहीं है।

अगर यह यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होता तो ज्यादा अच्छा होता और उम्मीद है कि आने वाले हफ्ते में इस शर्त में बदलाव देखने को मिलेगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो कई फैंस सोचने लगेंगे कि आखिर क्यों TLC पीपीवी के लिए डेनियल ब्रायन की जगह द मिज़ को ब्रे वायट का नया प्रतिद्वंदी बनाया गया।

यह भी पढ़े: 3 बड़े कारण जो बताते हैं कि जॉन मॉरिसन को SmackDown का हिस्सा बनना चाहिए

हम 5 ऐसे कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों द मिज़ को ब्रे वायट का नया प्रतिद्वंदी बनाया गया है।

#5 द मिज़ सर्वाइवर सीरीज 2019 में ब्रे वायट का सामना करने वाले थे

द फीन्ड
द फीन्ड

रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर की मानें तो असली प्लान के अनुसार, सर्वाइवर सीरीज 2019 में द मिज़ का सामना द फीन्ड से होने वाला था। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और इसके बाद WWE ने द फीन्ड vs डेनियल ब्रायन का मैच कराने का फैसला लिया।

यह काफी बेहतरीन मैच साबित हुआ और मैच के दौरान डेनियल ब्रायन का बेबीफेस के रूप में उभरकर सामने आना काफी शानदार पल था। इस मैच के दौरान ब्रायन को दर्शकों का साथ मिला और एक बार फिर यस चैंट्स सुनने को मिले।

#4 डेनियल ब्रायन को आराम की सख्त जरुरत है

डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन अब शायद ही साल 2019 के बचे दिनों में एक्शन में दिखे। आपको बता दें, डेनियल ब्रायन साल 2019 में ज्यादातर वक्त WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा रहे हैं और इस पूरे साल व्यस्त शेड्यूल में काम करने के कारण इस वक़्त उन्हें छुट्टी की सख्त जरुरत है।

अब जबकि डेनियल ब्रायन पहले भी काफी गंभीर नैक इंजरी से गुजर चुके हैं इसलिए WWE भी यह बात समझती है कि ब्रायन को इस वक़्त एक ब्रेक की जरुरत है और वह यह बात पक्का करना चाहती है कि उन्हें कोई गंभीर चोट न लगे।

WWE नहीं चाहती कि साल खत्म होते-होते ब्रायन को कोई चोट लगे और शायद इसलिए उन्होंने इस मैच में उनकी जगह मिज को शामिल कर नॉन-टाइटल मैच बना दिया। ब्रायन को ब्रेक देने के पीछे WWE का यह भी मकसद है कि इस ब्रेक के दौरान ब्रायन उन्हें लगी छोटी-मोटी चोटों से उबर पाएं।

#3 वायट और ब्रायन के फ्यूड को रॉयल रंबल में एक बार फिर शुरू करने के लिए

डेनियल ब्रायन & ब्रे वायट
डेनियल ब्रायन & ब्रे वायट

आपको बता दें, पिछले साल डेनियल ब्रायन इस वक़्त एजे स्टाइल्स के साथ WWE चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल थे। वहीं वर्तमान में वह द फीन्ड 'ब्रे वायट' के साथ यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड में हैं। डेनियल ब्रायन हमेशा से ही बड़े मंच के रेसलर रहे हैं और बड़े पीपीवी में उनकी परफॉर्मेंस देखने लायक होती है।

और, बिलकुल सही समय है ब्रायन को आराम देने का ताकि वह जनवरी के महीने में वापसी कर रॉयल रंबल जैसे बड़े इवेंट के लिए एक बार फिर द फीन्ड के खिलाफ फ्यूड में शामिल हो सकें। उनकी अनुपस्थिति के दौरान शायद ही स्मैकडाउन को उनकी कमी खलेगी क्योंकि ब्लू ब्रांड रोस्टर में उनके अलावा भी रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, किंग कॉर्बिन जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो दर्शकों के मनोरंजन में कमी नहीं होने देंगे।

#2 द मिज़ इस वक़्त स्टोरीलाइन में ज्यादा फिट बैठते हैं

द मिज़
द मिज़

द मिज़ TLC 2019 पीपीवी में डेनियल ब्रायन की जगह ब्रे वायट का सामना करने के लिए बिल्कुल सही प्रतिद्वंदी हैं। वह न केवल बेबीफेस हैं बल्कि द फीन्ड के खिलाफ इस स्टोरीलाइन में डेनियल ब्रायन के साथ-साथ वह भी शामिल रहे हैं।

डेनियल ब्रायन और द मिज़ अतीत में भी एक-दूसरे के दुश्मन रहे हैं और इस वक़्त ये दोनों ही सुपरस्टार बेबीफेस होने के बावजूद भी एक-दूसरे को नापसंद करते हैं और स्टोरीलाइन के हिसाब से देखा जाए तो इस परिस्थति में द मिज़ ही वह अकेले सुपरस्टार हैं जो डेनियल ब्रायन की जगह इस मैच में जगह बनाना डिजर्व करते हैं।

#1 ब्रे वायट को बढ़िया दिखाने के लिए सबसे सही बेबीफेस हैं

ब्रे वायट
ब्रे वायट

जैसा आप जानते हैं कि WWE में वापसी के बाद ब्रे वायट ने अपना हर मैच द फीन्ड के रूप में लड़ा है और TLC 2019 में काफी लंबे समय बाद ब्रे वायट रेसलिंग करते हुए दिखेंगे। ऐसा लग रहा है कि WWE ने रॉयल रंबल 2020 के पहले तक द फीन्ड को रिंग में नहीं उतारने का फैसला किया है और इस चीज की खास बात यह है कि आने वाले पीपीवी में उनका मैच रेड लाइट में नहीं देखना पड़ेगा।

भले ही यह मैच यूनिवर्सल टाइटल के लिए नहीं हो रहा है लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस मैच में ब्रे वायट, द मिज़ को तुरंत हरा देंगे और ए-लिस्टर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो इतने छोटे से मैच में भी ब्रे वायट को अच्छा दिखा सकते हैं।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now