कोफी किंग्सटन ने स्मैकडाउन में साबित कर दिया कि वो कितने कमाल के सुपरस्टार हैं। एक मौका मिला और उस मौका का फायदा कोफी ने उठा लिया। कोफी के जबरदस्त प्रदर्शन ने WWE एरिना में उन्हें हीरो बना दिया लेकिन ट्विटर पर भी फैंस से लेकर सुपरस्टार्स उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।कोफी ने चोटिल मुस्तफा अली की जगह स्मैकडाउन में हुए गौंटलेट मैच में हिस्सा लिया और एक घंटे से ज्यादा समय तक लड़ते हुए तीन सुपरस्टार्स को धूल चटाई। WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन, दिग्गज जैफ हार्डी और समोआ जो को ढेर किया। अब कोफी किंग्सटन एलिमिनेशन चैंबर में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में आखिरी स्थान पर रिंग में आएंगे। क्या WWE अब कोफी किंग्सटन को बड़ा पुश दे रही है, क्या कोफी अब नए चैंपियन बनने वाले हैं या फिर ये सब इसलिए हुआ कि रैंडी ऑर्टन को जल्द जीताने के लिए कोफी को एक घंटे के लए बुक किया गया, खैर, जो भी हो फैंस और WWE सुपरस्टार कोफी के इस प्रदर्शन के मुरीद हो गए हैं। Proud of you @TrueKofi— Hanson (@WarBeardHanson) February 13, 2019(कोफी पर गर्व हैं)All the props in the world to @TrueKofi— Mustafa Ali / Adeel Alam (@MustafaAliWWE) February 13, 2019He will become champion. He will.— The Honorable Honorable HONORABLE Comiiiiish (@XavierWoodsPhD) February 13, 2019(कोफी को चैंपियन बनना चाहिए)#Kofi ✊🏼 @TrueKofi— Seth Rollins (@WWERollins) February 13, 2019(जबरदस्त कोफी)Hell of a performance by @TrueKofi. Much respect. #SDLive— Sami Zayn (@SamiZayn) February 13, 2019(कोफी का धमाकेदार प्रदर्शन, काफी कुछ डिजर्व करते हैं।)PLEASE let @TrueKofi win the WWE Title this Sunday. A New Day vs Daniel Bryan feud would be AMAZING. #SDLive— gross (@TheKBahl) February 13, 2019(कोफी किंग्सटन को पीपीवी में टाइटल जीतना चाहिए। न्यू डे और डेनियल ब्रायन का फिउड काफी जबरदस्त होगा। )What a great episode of #SDLive this week! That gauntlet match was so good mainly due to the performance of #KofiKingston, that’s how you make a star! #WWE #EliminationChamber @TrueKofi— wwe stage creator (@stagecreatorwwe) February 13, 2019(कितना अच्छा स्मैकडाउन का एपिसोड था। गौंटलेट मैच धमाकेदार था , कोफी किंग्सटन का परफॉर्मेंस रोमांचक था।)#SDLive. @WWE give @TrueKofi a push, I need to see him as a WWE champion at least once— Ominous (@NoRoast755) February 13, 2019(WWE ने कोफी को पुश दिया है, एक बार तो कोफी को चैंपियन बनना चाहिए।)@TrueKofi congratulations on that awesome performance you gave us tonight #SDLive #Kofi— Metallicat84 (@metallicat84) February 13, 2019(कोफी को उनके धमाकेदार प्रदर्शन के लिए बधाई)What a performance by @TrueKofi. Just make the man champion already!!! #SDLive #legend— Abe Holguin (@LostSonOfThanos) February 13, 2019(कितनी बेहतरीन परफॉर्मेंस थी कोफी की, इस प्रदर्शन ने उन्हें चैंपियन बना दिया। )@TrueKofi nice job tonight, #sdlive was good tonight.— DeMarco Williams (@Marco_polo_2022) February 13, 2019(कोफी किंग्सटन ने काफी अच्छा काम किया, स्मैकडाउन भी अच्छी थी। )They really booked Kofi Kingston to wrestle for almost an hour just so Randy Orton can win in 10 seconds to close the show. 😑 #SDLive #SmackDown #GauntletMatch #WWEChamber— Mike J. Bautista (@MikeJBknows) February 13, 2019(इन्होंने कोफी को एक घंटे से ज्याद लड़ने के लिए बुक किया था, जिससे रैंडी ऑर्टन सिर्फ 10 सेकेंड में मैच को जीत पाए।)Man... @TrueKofi that was an amazing match. #SDLive— Mathew Buckland (@Bucklama71) February 13, 2019(कोफी किंग्सटन का मैच काफी जबरदस्त था। )