#2 अब किस तरह आगे बढ़ेगी ये लड़ाई
Ad

कोफ़ी किंग्सटन और रैंडी ऑर्टन में हुनर है कि वो अपनी कहानी को क्लैश ऑफ़ चैंपियंस की सबसे बड़ी कहानी बना दें। ये दोनों इस तरह से कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं कि सभी उसका हिस्सा हैं। रैंडी को लैजेंड किलर कहा जाता है और कोफ़ी ने हर मुश्किल को पार करके ये मुकाम बनाया है। ऐसे में देखना होगा कि इस हफ्ते कौन किस पर वार करने में कामयाब होता है।
Ad
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर डेनियल ब्रायन ने ही रोमन रेंस पर जानलेवा हमला किया था
#1 रोमन रेंस पर किसने किया था वार?
जब आप कंपनी का सबसे बड़ा नाम हों और आप पर एक नहीं दो बार जानलेवा वार हुआ हो तो आपको डर लगना लाजमी है। ऐसे में डेनियल ब्रायन ने एक अनजान से शख्स को रोमन रेंस पर वार का ज़िम्मेदार ठहराया है। बड़ा सवाल ये है कि क्या वो ही वार के लिए ज़िम्मेदार हैं?
Edited by PANKAJ JOSHI