भारत-पाकिस्तान कनेक्शन वाले रैसलर ने WWE चैंपियन को हराया

Enter caption

WWE एक ग्लोबल कंपनी बन चुकी है, जिसमें अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया के दर्जन भर से ज्यादा देशों के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। WWE में इस समय कनाडा, मैक्सिको, पुएर्तो रिको, इंग्लैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान, चीन जैसे देशों के रैसलर अपनी स्किल्स का जौहर दिखा रहे हैं।

पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में मुस्तफा अली ने डेब्यू किया था। इस बार स्मैकडाउन लाइव में उन्हें शो का पर्मानेंट मेंबर बना दिया गया। स्मैकडाउन लाइव का मेंबर बनने के बाद मुस्तफा अली ने एजे स्टाइल्स के साथ टैग टीम बनाकर मैच लड़ा। इस मैच में एजे स्टाइल्स और मुस्तफा अली की फेस जोड़ी का सामना हील रैसलरों WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन और एंड्राडे सिएन अल्मास के साथ हुआ।

मैच में एजे स्टाइल्स और मुस्तफा अली ने शानदार प्रदर्शन किया और एंड्राडे, ब्रायन जैसे रैसलरों के पसीने छुड़ा दिए। मैच के दौरान कभी नहीं लगा कि मुस्तफा अली स्मैकडाउन लाइव में आकर अपना सिर्फ दूसरा ही मैच लड़ रहे हैं। उन्होंने एंड्राडे सिएन अल्मास और डेनियल ब्रायन को कई बार छकाया।

मैच के आखिरी पलों के दौरान मुस्तफा अली, डेनियल ब्रायन को रिंग कॉर्नर के पास लेकर गए और उन पर 054 स्पलैश मारने के लिए रोप पर चढ़े। तभी अल्मास ने आकर उन्हें रोकने की कोशिश की। अली ने उनके फेस पर नी मारकर मैट पर गिरा दिया। एंड्राडे के पीछे जाते ही एजे स्टाइल्स ने उन्हें फिनोमिनल फोरआर्म मारा और मुस्तफा अली ने डेनियल ब्रायन पर 054 स्पलैश लगाया। अली ने उसके बाद डेनियल ब्रायन को पिन करते हुए अपने करियर की बड़ी जीत हासिल की।

youtube-cover

पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में डेब्यू करते हुए अली को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दूसरे ही मैच में उन्हें जीत हासिल हुई और वो भी WWE चैंपियन पर।

मुस्तफा अली का जन्म अमेरिका में हुआ था। लेकिन उनके पिता जी कराची में जन्में थे और उनकी मां दिल्ली की रहने वाली हैं। इस वजह से मुस्तफा अली का कनेक्शन भारत, पाकिस्तान और अमेरिका से है।

Get WWE News in Hindi Here

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now