रोमन रेंस के साथ स्मैकडाउन में क्या हुआ सभी ने देखा। पहले रोमन रेंस काफी मजबूत दिख रहे थे लेकिन बाद में तीन सुपरस्टार्स ने मिलकर उनकी बहुत बुरी धुनाई कर दी, यहां तक की टेबल पर पटक दिया। इसी के साथ कैमरा बंद हो गया जबकि ऑफ एयर में फैंस को फीन्ड का घातक मैच देखने को मिला।ये भी पढ़ें- WWE Royal Rumble 2020: अब तक का मैच कार्डडार्क मैच में फीन्ड ने अपने टाइटल को डेनियल ब्रायन के खिलाफ डिफेंड किया। बताया जा रहा है कि फीन्ड ने सिस्टर एबिगेल मारकर मुकाबला जीता जबकि ये मैच लगभग 4 मिनट तक चला। अब ये दोनों सुपरस्टार रॉयल रंबल में लड़ने वाले हैं। Daniel Bryan. The Fiend. Universal Championship on the line! This is dark match heaven! #SmackdownLive #WWE pic.twitter.com/dvs4P0Uzc7— NXT Stop (@NXTWednesday) January 11, 2020स्मैकडाउन का ये एपिसोड काफी अच्छा था क्योंकि इसमें रॉयल रंबल को लेकर काफी बिल्ड अप देखने को मिले। स्ट्रोमैन और शिंस्के नाकामुरा की कहानी आगे बढ़ी। वहीं बेली और लेसी इवांस की कहानी को भी अच्छी तरह दिखाया गया। अब रॉयल रंबल के लिए साफ हो गया है कि किंग कॉर्बिन का सामना रोमन रेंस के खिलाफ होगा, यानी रोमन रेंस रंबल मैच का हिस्सा होंगे जबकि सिंगल्स मैच भी लड़ेंगे। इस हफ्ते उसोज का मैच था लेकिन अपने भाइयों की मदद के लिए रोमन रेंस आए लेकिन रॉबर्ट रूड, किंग कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर ने जमकर पिटाई की।