इस हफ्ते स्मैकडाउन का शो सर्वाइवर सीरीज से पहले लास्ट शो था। जैसा की पहले सोचा गया था वैसा ही हुआ स्मैकडाउन में रॉ और NXT ने मिलकर अटैक किया। रॉ की टीम को लीड सैथ रॉलिंस ने किया। रॉलिंस बाहर आए और उन्होंने अपने पूर्व शील्ड भाई रोमन रेंस के साथ लड़ाई भी की। ये भी पढ़ें-WWE SmackDown रिजल्ट्स: 22 नवंबर, 2019इस पूरे मामले में ट्विस्ट तब आया जब NXT के सुपरस्टार्स ने Dx शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच और रोड डॉग के साथ उनके स्टाइल में एंट्री मारी। ये वैसा ही नजारा था जैसे Dx अपने समय में किया करते थे , जैसे वो जीप पर बैठकर आते थे। फिर क्या था तीनों ब्रांड की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली।स्मैकडाउन का शो खत्म हुआ लेकिन ऑफ एयर के बाद जो हुआ वो फैंस को पसंद आया। कैमरा बंद होने के बाद Dx के तीनों मेंबर ने WWE के फेमस सुपरस्टार किंग कॉर्बिन पर अटैक किया। रिपोर्ट्स के अनुसार Dx ने कॉर्बिन को अपने साथ शामिल होने के लिए कहा और जैसे ही कॉर्बिन ने स्वीकार किया तभी रोड डॉग ने पहले पंच मारा, शॉन माइकल्स ने सुपरकिक और फिर ट्रिपल एच ने पैडिग्री मारी। खैर, अब देखना होगा कि Dx सर्वाइवर सीरीज में NXT ब्रांड की किस तरह मदद करता है।Post Smackdown fun with DX 📸💥 @TripleH @ShawnMichaels @WWERoadDogg @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/j2EdIvMGEz— Kim (@kimberlasskick) November 23, 2019Here’s the post-#Smackdown mini-#DX reunion featuring a temporary induction of King Corbin into DX(Posted in three parts)- @WIncRebel pic.twitter.com/0m3RsgnbNo— WrestlingINC.com (@WrestlingInc) November 23, 2019DX came out after went off the air #SmackDown #wwe #raw #nxt pic.twitter.com/cXV931XN5w— Tyler_Cubs (@TylerCubs19) November 23, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं