इस हफ्ते हुआ स्मैकडाउन का एपिसोड काफी बेहतरीन रहा और टीएलसी पीपीवी से पहले इसी तरह के एपिसोड की जरूरत थी। मेन इवेंट के दौरान रोमन रेंस ने जबरदस्त एंट्री ली और कोफी किंग्सटन को बचाया। रेंस ने रिवाइवल, डॉल्फ जिगलर और किंग कॉर्बिन को मारा। इसके अलावा द मिज और ब्रे वायट के बीच की स्टोरीलाइन शानदार तरीके से आगे बढ़ी।
इसके अलावा विमेंस डिवीजन में एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने मैंडी रोज और सोन्या डेविल से अपना बदला लेते हुए उन्हें शिकस्त दी। रिवाइवल ने भी टीएलसी से पहले शॉर्टी जी और अली के खिलाफ शानदार मैच लड़ा।
यह भी पढ़ें: TLC पीपीवी में होने वाले बड़े चैंपियनशिप मैच में जोड़ी गई नई शर्त
चलिए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के सभी सैगमेंट्स की हाइलाइट्स पर-
#) किंग कॉर्बिन के सैगमेंट के अंत में कोफी किंग्सटन ने कॉर्बिन को थप्पड़ा मारा:
1 / 5
NEXT