SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड को रोमन रेंस दे सकते हैं चुनौती

Enter caption

क्राउन ज्वेल में फीन्ड ने सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने कर ली थी। फीन्ड स्मैकडाउन का हिस्सा है। और दोनों चैंपियनशिप स्मैकडाउन में आ गई थी। लेकिन स्मैकडाउन के एपिसोड में सब क्लियर हो गया। ब्रॉक लैसनर ने क्राउन ज्वेल में केन वैलासकेज़ के खिलाफ अपने टाइटल का बचाव किया। वह इस हफ्ते की स्मैकडाउन में दिखाई दिए जिसमें उनके एडवोकेट पॉल हेमन ने बताया कि ब्रॉक लैसनर स्मैकडाउन छोड़कर अगले हफ्ते की रॉ में दिखाई देंगे क्योंकि वह रे मिस्टीरियो से क्राउन ज्वेल का बदला लेना चाहते हैं।

अब WWE चैंपियनशिप रॉ में आ गई है तो यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्मैकडाउऩ में आ गई है। फीन्ड इस समय स्मैकडाउन में है। अभी तक उनके प्रतिद्वंदी का नाम सामने नहीं आया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अब रोमन रेंस को उनका प्रतिद्वंदी बनाया जाएगा। और रोमन रेंस ये टाइटल फिर से जीत सकते हैं।

ये भी पढ़ें:ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के मुकाबले के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं, निकाली भड़ास

पिछले साल रोमन रेंस ने लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम रॉ में की थी। लेकिन इसके बाद अपनी बीमारी के कारण उन्हें ये चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी। इस टाइटल को फिर लैसनर ने जीत लिया था। हाल फिलहाल में ये चैंपियनशिप सैथ रॉलिंस के पास थी। बीमारी के बाद जब से रोमन रेंस ने वापसी की है तब से वो टाइटल पिक्चर में नजर नहीं आए है। टीवी पर वो कम ही दिखाई दे रहे हैं। अब शायद वक्त आ गया है कि उन्हें एक अच्छी स्टोरीलाइन दी जाए। जिसके बाद एक बार फिर वो हीरो बन जाए।

द फीन्ड के साथ उनकी स्टोरीलाइऩ इस समय शो को और मजबूर बनाएगी। साथ ही साथ रोमन रेंस फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल कर सकते हैं। शायद WWE ने भी रोमन रेंस के लिए कोई बड़ा प्लान तैयार किया हो। और ये ही वक्त है जब रोमन रेंस एक बार फिर आगे आ सकते है। फिन बैलर के बाद रोमन रेंस एक ऐसे रेसलर है जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारे नहीं है। फिन बैलर को भी जीत के बाद टाइटल छोड़ना पड़ा था और ऐसा ही कुछ रोमन रेंस के साथ भी हुआ था। फिन बैलर को तो रीमैच मिल गया लेकिन रोमन रेंस को अभी तक नहीं मिल पाया। अगर स्मैकडाउन में इस समय फीन्ड और रोमन रेंस का मुकाबला हो तो मजा आ जाएगा। और ऐसा होने की पूरी उम्मीद है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं