पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में बेली और डैना ब्रुक का मुकाबला हुआ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन ने जीत दर्ज करने के बाद साशा बैंक्स के साथ मिलकर ब्रुक का मजाक बनाया। इसके बाद लेसी इवांस ने एंट्री की और साशा बैंक्स को मैच के लिए चैलेंज किया था।
बैंक्स ने एक स्तर ऊपर जाते हुए इवांस को उनकी बेटी के ऊपर हमला करना शुरू कर दिया, जोकि रिंगसाइड के पास ही बैठी थीं। बैंक्स के हमले के कारण मैच डबल काउंटआउट के जरिए खत्म हुआ। लेसी की बेटी को अच्छा नहीं लगा और वो पूर्व चैंपियन साशा बैंक्स पर चिल्लाने लगी। इसके तुरंत बाद लेसी ने भी बैंक्स पर अटैक कर दिया। बाद में बेली और डैना ब्रुक ने दोनों को अलग किया।
यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania में चैंपियनशिप मैच हार गए
WWE ऑन फॉक्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस सैगमेंट को ट्वीट किया गया था। इसके ऊपर डैना ब्रुक ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए दोनों को 'लेजिट ट्रेश' बताया।
लेसी इवांस और बेली-साशा बैंक्स की फिउड काफी समय से स्मैकडाउन में चल रही हैं। अब इस स्टोरीलाइन में लेसी की बेटी के आने से और दिलचस्पी बढ़ने वाली है। हालांकि देखना होगा कि ब्रुक अब इस स्टोरी में किस किरदार में नजर आती हैं।
खैर स्मैकडाउन का आने वाला एपिसोड पर सभी की नजर होने वाली है, जहां देखना होगा कि इस कहानी को किस तरह आगे लेकर जाया जाता है।
Published 23 Dec 2019, 15:10 IST