रोमन रेंस पर पिछले कुछ समय से लगातार जानलेवा हमले हो रहे थे। हमला करने वाले का खुलासा इस बार के स्मैकडाउन शो में हुआ। बैकस्टेज में बडी मर्फी ने रोमन रेंस को बताया था कि रोवन उन पर हमले कर रहे थे। गौरतलब है कि रॉ में भी कार से रोमन रेंस पर हमला हुआ था। जिसके बाद रोमन अपने हमलावर की खोज करने के लिए स्मैकडाउन शो में आए थे। शो के दौरान रोमन ने लॉकर रूम में मर्फी से उन पर हो रहे हमले को लेकर पूछना चाहा। पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन ने इस बात का जवाब देने से साफ़ मना कर दिया था। फिर द बिग डॉग ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से पीटा। वहीं इस हमले के बाद अब मर्फी ने रोमन को चेतावनी दी है। ये भी पढ़ें: फ्लाइट में सोते हुए जिंदर महल ने गंवाई अपनी चैंपियनशिप, बाथरूम में जाकर छुपा चैंपियनउन्होंने रोमन को वॉर्निंग देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया। मर्फी ने लिखा, "मैं स्मैकडाउन में रहने का हक़दार हूं और इसी वजह से वो शो में हूं। मुझे इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है कि किसने रोमन रेंस पर हमला किया है। लेकिन अगर उन्होंने दोबारा मुझ पर हमला करने की कोशिश की, तो रोमन के खिलाफ लड़ने में कोई भी दिक्कत नहीं है।" I came to #SDLive from #205Live because I know I belonged...in a ring. I don’t care about who attacked @WWERomanReigns but if he wants to put his hands on me again, I have no problem stepping in the ring with him. Anywhere. And smile right in his face... AGAIN! #BestKeptSecret— Best Kept Secret is Coming (@WWE_Murphy) August 7, 2019गौरतलब है कि इससे पहले रोमन पर हुए हमले का जिम्मेदार समोआ जो को माना जा रहा था लेकिन बाद में जो ने इस बात को साफ़ किया था कि उन्होंने रोमन पर किसी भी तरह का कोई नहीं हमला किया है। अब देखना होगा कि समरस्लैम में रोमन रेंस और उस हमलावर के बीच मैच होगा या नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं