बॉक्सिंग डे पर डब्लू डब्लू ई (WWE) के दो लाइव इवेंट हुए। पहला मैडिसन स्क्वायर गार्डन में तो दूसरा सिनसिनाटी में हुआ। सिनसिनाटी में हुए लाइव इवेंट में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। न्यू डे ने अपना टाइटल द रिवाइवल और लूचा हाउसपार्टी के खिलाफ डिफेंड किया। मैच की शुरूआत में द रिवाइवल के डैश वाइल्डर की जगह कर्टिस एक्सल आए। इसे देखकर सभी चौंक गए। दरअसल द रिवाइवर का ये स्टार चोटिल हो गया था।WWE ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि ये सीरियस इंजरी है या नहीं लेकिन स्कॉट डॉसन ने इस बात का खुलासा किया है कि वाइल्डर को गंभीर चोट लगी है। स्कॉट ने बताया कि उऩ्हें चोट लगी है इस वजह से वो फाइट लड़ने में असमर्थ हैं। उनकी जगह कर्टिस एक्सल को डाला गया। हालांकि कर्टिस एक्सल कोई मदद नहीं कर पाए। न्यू डे ने बड़ी ही आसानी से अपना टाइटल डिफेंड कर लिया था।यह भी पढ़ें: 5 बड़े बदलाव जो साल 2020 में WWE में जरूर होने चाहिएDash Wilder is out in street clothes. Dawson says Dash's jingle bells are hurt, and Dash says he's going to recover. Curtis Axel is replacing him tonight to team with Wilder— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) December 27, 2019वाइल्डर की इंजरी को लेकर WWE ने अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है। ये उम्मीद जताई जा रही है कि चीजें खराब ना हुई हो। हालांकि एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि विंस मैकमैहन अब द रिवाइवल से खुश नहीं है। क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट को लेकर काफी दिक्कतें सामने आई है।