Sports Illustrated को दिए गए इंटरव्यू में डाना ब्रूक ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने WWE के साथ पांच साल का नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया हैं।
डाना ब्रूक ने साल 2013 में कंपनी का ज्वाइन किया था। रॉ और स्मैकडाउन में डेब्यू उन्होंने साल 2016 में किया था। स्मैकडाउन में वो अपना जलवा बिखेर रही हैं। डाना ब्रूक ने विमेंस एवोल्यून को लेकर भी बड़ी बात यहां पर की।
ये भी पढ़ें-WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE: 20 दिसंबर, 2019
डाना ब्रूक ने अपने इस इंटरव्यू में कहा,"मैंने WWE के साथ पांच साल का नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। मेरा काम रहेगा कि अपने पर्सनल ब्रांड को बिल्ड करूं। विमेंस पावर ही सफलता की सीढ़ी हैं। WWE भी इसी वजह से आगे बढ़ेगा। पिछले कुछ सालों से मेंस रेसलर्स ने जो काम किया है वो ही हम भी करेंगे। क्योंकि विमेंस को अब मौके मिलने शुरू हो गए है। मुझे भी अब मौका मिला है कि मैं क्या कर सकती हूं। 2020 मेरे लिए अच्छा होगा और फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मुझे मिलेगा"।
WWE रिंग के बाहर देखें तो पिछले एक महीने से डाना काफी चर्चा में बनीं हुई हैं। बतिस्ता के साथ ट्विटर पर हुई बातचीत से वो काफी फेमस हो गई है। इस समय डाना ब्रूक स्मैकडाउन का हिस्सा हैं।
Published 21 Dec 2019, 16:00 IST