WWE स्मैकडाउन का एपिसोड काफी अच्छा रहा, इसमें शुरु से लेकर अंत तक रोमांच की कही नहीं थी। ओपनिंग सैगमेंट में बैरन कॉर्बिन ने रोमन रेंस पर निशाना साधा। वहीं NXT के सुपरस्टार्स ने ब्लू ब्रांड में फिर से दस्तक दी और अटैक किया।ये भी पढ़ें-WWE SmackDown रिजल्ट्स : 15 नवंबर, 2019NXT की विमेंस सुपरस्टार्स भी इस बार स्मैकडाउन में नजर आईं। इसी दौरान एक अच्छा मैच देखने को मिला। अंत में मिज टीवी का सैगमेंट हुआ जिसमें डेनियल ब्रायन थे। चलिए नजर डालते हैं कि फैंस ने शो के बाद क्या बोला।Today smeckdown is suparb Roman reigns spear Baron corbin Danial Bryan vs Bray Wyatt 👌👌 #smackdownfox #SmackDown #SurvivorSeries— Darshan Thakkar (@Darshan60018133) November 16, 2019(आज की स्मैकडाउन काफी अच्छी थी, रोमन रेंस ने कॉर्बिन को स्पीयर दिया, ब्रायन और वायट जबरदस्त )Miz was great as usual. The rivalry is renewed. We didn’t forget Bray brainwashing Bryan only for Bryan to whoop Bray. Bray vs Bryan will be WAY better than Brock vs Rey. #SmackDown— Ronnie Jones ✌🏾 (@R2JDeuce) November 16, 2019(मिज हमेशा की तरह बढ़िया थे।एक पुरानी दुश्मनी का आगाज हुआ। ब्रे वायट ने ब्रायन का माइंडवॉश किया। ब्रे बनाम ब्रायन मैच लैसनर और रे से काफी अच्छा होगा। )#SmackDown was awesome getting better every single week #wwe good job to whoever is in charge #SmackdownOnFOX— Brian Begay (@BrianBegay13) November 16, 2019(स्मैकडाउन जबरदस्त थी, हर हफ्ते वो अच्छी होते जा रही है। जो भी इंचार्ज है उसनें अच्छा काम किया।)Tonight's SmackDown was actually pretty good.That tag team match between Revival and ND was great stuff.The closing segment where Daniel challenges Bray was incredible.I'm very excited for Survivor Series and was satisfied with the show tonight!#SmackDown— PЦИҜ™ (@TheEnduringIcon) November 16, 2019(आज की स्मैकडाउन काफी अच्छी थी। टैग टीम मैच द रिवाइवल और न्यू डे के बीच एक जबरदस्त मुकाबला था।डेनियल ब्रायन और ब्रे का अंतिम सैगमेंट तूफानी था। मैं सर्वाइवर सीरीज के लिए काफी उत्साहित हूं। )A Great #SmackDown Tonight— 𝕻𝖊𝖉𝖗𝖔 𝕸 🇬🇧 (@PedroMSVO) November 16, 2019(आज की स्मैकडाउन अच्छी है)That miz TV was brilliant #SmackDown— Roman DeJesus (@OvORoman) November 16, 2019(ये मिज टीवी काफी अच्छा था)The booking of the undisputed era on the main roster has been really strong. #SmackDown— Burt Maclin (@BurtMaclin11) November 16, 2019(काफी अच्छी तरह से अनडिस्प्यूडेट एरा की बुकिंग मेन रोस्टर में की है)Mustafa is the highlight of this match. I'm so happy people are finally caring about him. #SmackDown— Jack (@Shinigami_X7) November 16, 2019(मुस्तफा अली मुकाबले की जान थे, खुशी है कि लोग अब उनके बारे में सोच रहे हैं।)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं